सक्ती : सक्ती जिले के भाठा पारा जैजैपुर की रहने वाली एक विधवा महिला के खाते से आर डी खाता खोलने की नाम पर 8 लाख 40 हजार 715 रुपये की ठगी के मामले में जैजैपुर पुलिस आरोपी निलेश कुमार यादव 32 वर्ष के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर ग्राम सिवनी नैला से गिरफ्तार कर न्यायिक पर पेश कर जेल भेजा गया है।
जैजैपुर थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने बताया कि विधवा महिला ने जैजैपुर थाने में 14 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चार मार्च को निलेश कुमार यादव घर आया और कहने लगा कि आपके पति से मेरी पुरानी पहचान है। मैं एचडीएफसी बैंक चांपा में काम करता था।
वहीं आर डी खाता खोलने की बात कही और मोबाइल मांग कर मोबाइल का पासवार्ट एवं एचडीएफसी बैंक का खाता और कोड पूछने पर महिला के द्वारा बताया गया। जिसमें निलेश कुमार यादव ने दूसरे के खाते में महिला के खाते से 8 लाख 40 हजार 715 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिस पर जैजैपुर थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान निलेश कुमार यादव को नोटिस किया गया। मगर निलेश कुमार यादव जोकि विधवा महिला के घर आकर रिपोर्ट वापस लेने और पैसा नहीं देने, मारपीट करने की धमकी दे रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। जिस पर निलेश कुमार यादव को उसके ग्राम सिवनी नैला के घर से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ठगी करने की बात स्वीकार की। जिस पर आरोपी निलेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।