मुंबई : कैंसर से जूझ रहे एक्टर, डायरेक्टर और निर्माता मंगल ढिल्लों की मौत की खबरों ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। अपने जन्मदिन से ठीक एक हफ्ते पहले रविवार को लुधियाना के एक अस्पताल में निधन उनका हो गया। वह 48 वर्ष के थे।
पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले मंगल ढिल्लों ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी खास जगह बनाई थी। उन्होंने कुछ सालों तक नई दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल वॉयस देने के अलावा दूरदर्शन और रेडियो प्ले में काम किया।
कितनी फिल्मों में किया था मंगल ढिल्लों ने काम
1987 में उन्हें रमेश सिप्पी के टीवी धारावाहिक ‘बुनियाद’ में ‘लुभया राम’ की भूमिका मिली। ‘बुनियाद’ के बाद उन्होंने लगभग 25-30 हिंदी फीचर फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया।
मंगल ढिल्लों के सीरियल्स
मंगल ढिल्लों की यादगार फिल्मों में ‘युगांधर’, ‘लक्ष्मण रेखा’, ‘निशाना’, ‘विश्वात्मा’, ‘खून भरी मांग’ और ‘आजाद देश के गुलाम’ शामिल है। वहीं ‘जुनून’, ‘पैंथर’, ‘घुटन’, ‘किस्मत’ और ‘नूरजहां’ जैसे सीरियल्स भी उन्होंने किए।
सुखबीर बादल ने जताया दुख
ढिल्लों के निधन से दुखी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि यह भारतीय सिनेमा की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है
अध्यात्म से जोड़ लिया था नाता
मंगल ढिल्लों फिल्मों के साथ साथ नेक कामों की वजह से भी जाने जाते थे। उनका खुद का यूट्यूब चैनल था जहां हजारों लोग उनसे जुड़े हुए थे।
क्यों हुआ था मंगल ढिल्लों का इंडस्ट्री से मोहभंग
वह अध्यात्म और सीख की बातें अपने दर्शकों व फैंस के साथ शेयर करते थे। इसके अलावा वह ट्रस्ट से भी जुड़े हुए थे। कहा जाता है कि अध्यात्म से वह इस कद्र जुड़ गए थे कि उन्होंने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया था। मंगल की खुद की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिखा हुआ है कि एक बार उनकी बात ईश्वर से हुई। इसके बाद उनकी लाइफ बदल गई। इसके बाद उन्होंने इसी क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था।
मंगल ढिल्लों की बहन
मंगल ढिल्लों के परिवार के बारे में बात करें तो उनकी एक बहन भी हैं। इनका इहाना ढिल्लों हैं। साल 2014 में उन्होंने एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरा एक भाई है और वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।
मंगल ढिल्लों की वाइफ व बच्चे
वहीं यूजर्स मंगल के पत्नी के बारे में भी खूब ढूंढते हैं। हालांकि एक्टर की पत्नी और बच्चों के बारे में ज्यादा डिटेल मौजूद नहीं है। हालांकि बताया जाता है कि एक्टर ने साल 1994 में शादी की थी। उनकी वाइफ का नाम ऋतु ढिल्लों हैं।