क्यों अवॉर्ड शो से दूर रहते हैं Aamir Khan? सुपरस्टार ने मिस्ट्री से खुद उठाया पर्दा

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan), पिछले कुछ समय से पर्दे से गायब हैं. हालांकि, फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में वह जल्द नजर आएंगे. ये तो सभी जानते हैं कि आमिर पब्लिक अपीयरेंस और लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहते हैं. आमिर पैप्स के सामने आना भी अवॉइड करते हैं. किसी पार्टी (Party) या फिर अवॉर्ड फंक्शन (Award function) में भी आमिर खान नजर नहीं आते.

सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि आखिर वह अवॉर्ड फंक्शन्स अटेंड करना क्यों अवॉइड करते हैं. आमिर ने नाना पाटेकर संग बातचीत करते हुए कहा- “यह बहुत ही सब्जेक्टिव और क्रिएटिव फील्ड है. यह कोई टेनिस मैच तो है नहीं कि बॉल जो है वह लाइन के बाहर गया या अंदर आया, या रेस तो है नहीं कि एक आदमी दूसरे से ज्यादा तेज दौड़ रहा है. तो यह फर्स्ट है और यह सेकंड है. तो फिल्मों में हम किसी को फर्स्ट या सेकंड कैसे बोल सकते हैं, क्योंकि आपकी फिल्म की कहानी अलग है. आपने ‘परिंदा’ की है, मैंने ‘कयामत से कयामत तक’ की है. हम अपना परफॉर्मेंस कैसे कम्पेयर कर सकते हैं.”

आमिर ने आगे कहा, ”मुझे ऐसा लगता है कि बतौर भारतीय हम लोग बहुत इमोशनल हैं. और यह अच्छी बात भी है. हम लोग जज्बाती हैं. तो जब किसी को अवॉर्ड देने का वक्त आता है तो हम काम को अवॉर्ड नहीं देते, हम इंसान को अवॉर्ड देते हैं. जबकि उल्टा होना चाहिए. व्यक्ति कोई भी हो, उसका नाम कोई भी हो, उसके काम को हमें सराहना चाहिए. तो बतौर भारतीय हम लोग वह कर नहीं पाते, हम लोग इज्जत में बोलते हैं कि नहीं, यार, उसको बुरा लग जाएगा, तो उसके चक्कर में हम लोग यह कर नहीं पाते.”

इस बात पर रिएक्ट करते हुए नाना पाटेकर ने कहा- “मेरी तो परेशानी यह है कि जो जूरी में होते हैं 4-5-6, उनमें से 3-4 से तो मेरा झगड़ा हुआ होता है, तो मेरा तो अलग ही चलता है.”

नाना पाटेकर की यह बात सुनकर आमिर खान हंसते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. फिल्म को काफी मिक्स्ड रिएक्शन्स मिले थे. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसके बाद आमिर ने सोचा था कि वह रिटायरमेंट ले लेंगे और परिवार के साथ समय बिताएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आमिर ने सोचा कि वह साल में एक या दो फिल्म करेंगे, लेकिन अच्छी करेंगे. आमिर ने फैसला लिया कि शाम में 6 बजे के बाद काम नहीं करेंगे और परिवार को समय देंगे. आमिर ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों से काम और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना सीखा है और वह लाइमलाइट में रहने से ज्यादा फोकस अपने परिवार पर करना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button