भोला शंकर’ के इवेंट में क्यों शामिल नहीं हुईं तमन्ना? सोशल मीडिया पर लग रहे तरह-तरह के कयास
मुंबई : तमन्ना भाटिया इन दिनों साउथ के प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार चर्चा में हैं। वह जल्द ही टॉलीवुड फिल्म ‘भोला शंकर’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रचार के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में न पहुंचने पर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
कार्यक्रम में नहीं शामिल हुईं तमन्ना
चिरंजीवी की आने वाली फिल्म के हालिया प्री-रिलीज कार्यक्रम में तमन्ना भाटिया जैसी प्रमुख अभिनेत्रियों ने शामिल नहीं होने के फैसले ने लोगों को हैरान कर दिया है। अभिनेत्री के इवेंट में न पहुंचने से फैंस और आलोचकों के बीच समान रूप से चर्चा और अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, चिरंजीवी ने सार्वजनिक मंच से फिल्म की अदाकारा तमन्ना की जमकर तारीफ की है।
नेटिजंस लगा रहे कयास
कार्यक्रम में शामिल होने के लेकर लोगों की ओर से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ नेटिजन्स का मानना है कि चिरंजीवी द्वारा लगातार कीर्ति सुरेश के साथ स्क्रीन साझा करने से, तमन्ना को लगा होगा कि उनकी उपस्थिति से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। बदले में, इसने कार्यक्रम को छोड़ने के उनके निर्णय को प्रभावित किया होगा।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि मेहर रमेश द्वारा निर्देशित ‘भोला शंकर’ में कीर्ति सुरेश, सुशांत, तरुण अरोड़ा, मुरली शर्मा, सयाजी शिंदे, पी. रविशंकर और वेनेला किशोर जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी डुडले ने की है। वहीं, मार्तंड के. वेंकटेश के संपादन और महती स्वरा सागर के संगीत ने इस फिल्म को में चार चांद लगा दिए हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।