Site icon khabriram

पिता चंकी पांडे की फिल्में देख क्यों ‘ट्रॉमेटाइज’ हो जाती थीं अनन्या?

ये तो आप सभी जानते ही हैं कि अनन्या बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि वो बचपन अपने पिता की फिल्में देखना पसंद नहीं करती

जी हां, अपने हालिया इंटरव्यू में अनन्या ने खुद इस बाद का खुलासा करते हुए बताया कि वो बचपन में अपने पिता की फिल्में देखना अवॉइड करती थीं. हाल ही में, ‘वी आर युवा’ के साथ एक इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि उनके पिता की कई फिल्मों को देखकर वे ‘ट्रॉमेटाइज’ हो गई थीं और इसलिए उन्होंने उनकी और फिल्में देखना बंद कर दिया था. अनन्या ने बताया, ‘मैं ज्यादा नहीं देखती थी, क्योंकि मुझे डर लगता था कि फिल्म में आप मर जाएंगे. मुझे याद है जब मैंने ‘D Company’ देखी थी’.

Exit mobile version