heml

कौन है शिवश्री स्कन्दप्रसाद ? जिनका हीरोइन जैसा है लुक, अब भाजपा सांसद को चुना हमसफ़र

बेंगलुरु। दक्षिण के एक प्रमुख संगीतकार परिवार से आने वाली शिवश्री स्कंदप्रसाद बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ विवाह बंधन में बंधी है। इसके बाद ही संगीत की दुनिया में व्यस्त रहने वाली शिवश्री स्कंदप्रसाद पूरे देश की सुर्खियों में आ गई हैं। इसकी वजह है बीजेपी के सबसे युवा चेहरे तेजस्वी सूर्या से उनकी शादी शिवश्री स्कंदप्रसाद पेशे से संगीतकार हैं। यू-ट्यूब और दूसरे म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उनके गाने मौजूद हैं। कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायिका के तौर पर पहचान रखने वाली शिवश्री स्कंदप्रसाद नृत्यांगना भी हैं। वह इसके अलावा आहुति नाम संस्था की संस्था को खड़ा करने में जुटी हैं। जो संस्कृति को बचाने के लिए समर्पित है।

बड़े संगीत घराने से ताल्लुक

4 अगस्त, 1996 को जन्मी शिवश्री स्कंदप्रसाद मृदंगम वादक सीरकाज़ी जे स्कंदप्रसाद की बेटी हैं। उनके दादा, कलैमामणि स्वर्गीय सीरकाज़ी आर. जयरामन, एक स्थापित संगीतकार थे, जबकि उनकी दादी, शांति जयरामन, प्रमुख भरतनाट्यम कलाकारों के लिए एक लोकप्रिय गायन संगतकार थीं। शिवश्री स्कंदप्रसाद ने तंजापुर में स्थित शस्त्न विश्वविद्यालय से बॉयो-इंजीनियरिंग में बी. टेक और फिर मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में एमए भी किया है। अपने परिवार के माहौल के अनुसार शिवश्री ने 3 साल की उम्र में कलईमामणि कृष्णाकुमारी नरेंद्रन और आचार्य चूड़ामणि गुरु रोजा कन्नन के संरक्षण में भरतनाट्यूम सीखना शुरू किया। इसके बाद शिवश्री ने कई एकल प्रस्तुतियां दीं।

रहमान की फिल्म में गाया गाना

ए आर रहमान की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 में एक गाना गा चुकी शिवश्री स्कंदप्रसाद ने गुरु ए एस मुरली के अधीन शास्त्रीय कर्नाटक संगीत में प्रशिक्षण लिया है। शिवश्री कई प्रतिष्ठित संगीत पुरस्कार जीत चुकी हैं। उनके द्वारा जीते गए कुछ पुरस्कारों में भारत कला चूड़ामणि, युवा सम्मान पुरस्कार और भजन भूषण शामिल हैं।

गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद की गुरुवार को एक निजी समारोह में बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से शादी हुई। इस मौके पर काफी सीमित और गिने-चुने लोग मौजूद रहे।

संस्कृत भाषा की हैं जानकार

देश के कई शहरों में प्रस्तुति दे चुकी शिवश्री स्कंदप्रसाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। शिवश्री ने मद्रास संस्कृत कॉलेज से संस्कृत डिप्लोमा भी किया है। उन्हें साइकलिंग का भी शौक है। भारतीय जनता युवा मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ विवाह बंधन में बंधने के बाद शिवश्री स्कंदप्रसाद सुर्खियों में आ गई हैं। शिवश्री स्कंदप्रसाद चेन्नई की रहती हैं। वह कर्नाटक संगीत, गायन और भरतनाट्यम के लिए पहचान रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button