कौन हैं ज्योतिका, जो 25 साल बाद बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक, साउथ की सुपरस्‍टार के बारे में जानें सबकुछ

मुंबई : हाल में ही अजय देवगन और आर माधवन की नई थ्रिलर फिल्म का ऐलान हुआ। ये गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक होगा। इसे क्वीन वाले डायरेक्टर विकास बहल बनाने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी। अब इस फिल्म से बड़ा अपडेट ये सामने आया है कि इसमें एक्ट्रेस ज्योतिका 20 सालों के बाद कमबैक करने जा रही हैं। जी हां, ज्योतिका इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जिन्होंने हिंदी से लेकर तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह तमिल स्टार सूर्या की पत्नी भी हैं। तो चलिए ज्योतिका के कामकाज और पर्सनल लाइफ तक सब आपको बताते हैं।

ज्योतिका और सूर्या की फैमिली

ज्योतिका ने साउथ सुपरस्टार सूर्या के साथ 11 सितंबर 2006 में शादी की थी। उनके ससुर शिवकुमार हैं जो विजुअल आर्टिस्ट, प्रोड्यूसर और एक्टर रहे हैं। सूर्या और ज्योतिका ने सात फिल्मों में साथ में काम किया हैं। ये ऑनस्क्रीन जोड़ी रियल लाइफ में भी फैंस की फेवरेट हैं। दोनों के दो बच्चे हैं। इस हैप्पी फैमिली की अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखने को मिल जाती है।

बॉलीवुड में सूर्या की पत्नी ने की थी ये इकलौती फिल्म

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ज्योतिका ने काम की शुरुआत साउथ से नहीं बल्कि हिंदी फिल्म से की थी। मगर बॉलीवुड में नेम फेम मिला नहीं तो उन्होंने साउथ में ही अपना सिक्का चमकाया। ज्योतिका ने साल 1998 में आई फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ फिल्म से डेब्यू किया था जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। हालांकि ये फिल्म कमर्शियल हिट न हो सकीं मगर वह फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं। उस दौरान ‘दिल से’ फिल्म के लिए प्रीति जिंटा ने ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था।

बुरी तरह फ्लॉप रहा था ज्योतिका का डेब्यू

कहते हैं कि ज्योतिका की बॉलीवुड फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी कि उन्होंने साउथ का रुख कर लिया था। इसके बाद वह दोबारा कभी पलटकर बॉलीवुड नहीं आईं। मगर अब दो दशक बाद ज्योतिका ने हिंदी सिनेमा में वापसी का मन बनाया है। अब देखना ये है कि अजय देवगन के साथ उनकी जोड़ी और ‘वश’ का हिंदी रीमेक कितना सफल साबित होता है।

यहां से ज्योतिका की निकल पड़ी

ज्योतिका ने साल 1999 में तमिल सिनेमा में ‘वाली’ से डेब्यू किया। और इस बार वह फिल्मफेयर का डेब्यू अवॉर्ड जीतने में कामयाब हुईं। इसके बाद उन्होंने सूर्या के साथ Poovellam Kettuppar की मगर उनके करियर के लिए ‘कुशी’ अहम फिल्म साबित हुई, जिसने उन्हें फेमस कर दिया। फिर आगे चलकर उन्होंने विजय थलपति से लेकर माधवन और तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया।

इस फिल्म के बाद लिया था ब्रेक

साल 2008 में ज्योतिका शॉर्ट फिल्म Herova? Zerova? का हिस्सा बनी। इस फिल्म में विजय, माधवन और सूर्या भी थे जिसे उनके ससुर और सूर्या के पिता ने ही लिखा और प्रड्यूस किया था। फिर वह साल 2009 में एकाध मलयालम फिल्म में नजर आईं और कई साल के लिए गायब हो गईं। फिर उन्होंने 36 Vayadhinile से साल 2015 में तमिल सिनेमा में कमबैक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button