पाकिस्‍तान में आतंकियों को कौन लगा रहा ठिकाने… POK में ढेर हुआ भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर यानी पीओके के एक मस्जिद में लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी अबु कासिम की हत्‍या कर दी गई। पीओके के रावलकोट में अल-कुदुस मस्जिद के अंदर कासिम की गोली मारकर की गई हत्‍या रहस्‍य बनी हुई है।शुक्रवार की नमाज के दौरान नजदीक से गोली मारकर हुई यह हत्‍या पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई के लिए बड़ा झटका है। कासिम जिसका असली नाम रियाज अहमद है, भारत में राजौरी आतंकी हमले में वॉन्‍टेड था। राजौर में इस साल जनवरी में आतंकी हमला हुआ था। राजौरी के ढांगरी गांव में आतंकवादियों की अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। सवाल उठता है कि एक के बाद एक हो रही इन हत्‍याओं के पीछे आखिर कौन है।

घरेलू आतंकियों ने उतारा मौत के घाट

सूत्रों की मानें तो कासिम की हत्या में पाकिस्तान के घरेलू आतंकवादियों की भूमिका संदिग्ध है। यह पिछले चार महीने में इस तरह का तीसरा वाकया है जिसमें किसी आतंकी को ऐसे मौत के घाट उतारा गया है। मारे गए सारे आतंकी लश्‍कर सरगना हाफिज सईद के करीबी थे। कासिम से पहले लश्कर कमांडर खालिद सैफुल्ला 11 अगस्त ढेर कर दिया गया था। इसके अलावा लश्कर कमांडर सलाम भुट्टावी, जो 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों का ट्रेनर भी था, उसकी हत्‍या भी रहस्‍य बनी हुई है। भुट्टावी को पाकिस्तान की जेल में रहस्यमय तरीके से दिल का दौरा आ गया था। पिछले एक साल में करीब ऐसी 10 हत्याएं हुई हैं जिनमें से अधिकांश पाकिस्तान में मारे गए हैं।

आईएसआई के लिए बड़ा झटका

शुक्रवार को कासिम की हत्या आईएसआई की कश्मीर की योजनाओं के लिए एक बड़ा झटका है। कासिम ने कश्मीरी ने घाटी में राजौरी और पुंछ इलाकों में भर्तियों के साथ खुद को एक ‘लॉन्चिंग कमांडर’ के रूप में स्थापित किया था। पाकिस्तानी मीडिया ने अबू कासिम की मौत को ‘इस्लामिक गुरिल्ला टारगेटेड किलिंग’ करार दिया है। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से कहा है कि कासिम को हेलमेट पहने हमलावरों ने चार गोलियां मारीं। कासिम मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के सुरनकोट इलाके का रहने वाला था। साल 1999 में सीमा पार से घुसपैठ कर आया था। एक खुफिया अधिकारी की मानें तो उसे सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने का मास्‍टरमाइंड माना जाता है।

जेहाद के लिए युवाओं को भड़काता

अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्‍म करने के बाद से, आईएसआई को आतंकियों की भर्ती में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अबू कासिम ने लॉन्चपैड्स को सक्रिय रखा था। वह स्थानीय युवाओं को जेहाद के बारे में ब्रेनवॉश करते हुए उन्हें आईएस के पेरोल पर लाता रहा। पिछले तीन सालों में कासिम और उसके साथियों की वजह से मनशेरा और मुजफ्फराबाद समेत पीओके के तीन-चार इलाकों में आतंकी कैंप जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button