Site icon khabriram

जहां कल राजौरी में आतंकियों ने फायरिंग की थी, वहीं आज एक और धमाका हुआ, जिसमें 7 घायल और 1 बच्चे की मौत हो गई..

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार (1 जनवरी) को आतंकियों ने डांगरी इलाके में तीन अलग-अलग घरों पर हमला किया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से सेना के जवान पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. आज ऑपरेशन के दौरान एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें 7 लोग घायल हो गए और एक बच्चे की मौत हो गई।

दरअसल, बीते दिन आतंकियों ने डांगरी इलाके में तीन अल्पसंख्यकों के घरों पर हमला कर 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मरने वालों में दीपक कुमार का नाम भी शामिल है. सेना द्वारा चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान, दीपक के घर में विस्फोटक विस्फोट हुआ, जिसमें तीन महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, इस विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई।

हमले से लोगों में रोष है

वहीं इस हमले के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा सकता है. आज राजौरी के डांगरी के मुख्य चौक पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. एक व्यक्ति ने कहा: “जिले का प्रशासन विफल हो गया है। हमारी मांग है कि एलजी मनोज सिन्हा यहां आएं और हमारी मांगों को सुनें. स्थानीय लोगों का कहना है कि आतंकवादी अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं और उनकी हत्या कर रहे हैं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा की
वहीं, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अब राजौरी में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है. उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से कहा गया है कि “हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकट संबंधी को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को मिलेंगे एक लाख रुपये

आतंकी सेना की वर्दी में थे
प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि आतंकवादी सेना की वर्दी पहने हुए थे और पहले घर में गए और परिवार के सदस्यों से आधार कार्ड मांगे और फिर उन्हें हिंदू के रूप में पहचानने के लिए गोली मार दी. इसी तरह आतंकियों ने तीन अलग-अलग घरों के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

Exit mobile version