रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव का दर्द छलका है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सीएम विष्णुदेव साय को शुभकामनाएं दी. साथ ही भूपेश सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए काम को पूरा नहीं कर पाने पर दुख जताया है. जानिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा क्या है पूरा मामला-
टीएस सिंहदेव ने की सीएम साय की तारीफ
छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम विष्णु देव साय की तारीफ की है. प्रदेश की साय सरकार ने राज्य के सबसे शासकीय बड़े अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा अस्पताल) में 700 बेड के नए भवन के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इसके लिए शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया.
उन्होंने लिखा- ‘मेकाहारा अस्पताल में एकीकृत नवीन अस्पताल भवन के निर्माण कार्य के टेंडर निकालने के लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को शुभकामनाएं. कांग्रेस की सरकार के दौरान हमारे द्वारा शुरू की गई इस पहल के अगले चरण में पूर्ण होने से प्रदेश की जानता को लाभ मिलेगा. काफी अथक प्रयासों से इस बिल्डिंग के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया था जैसे की नाबार्ड से लोन लेना, भवन का नक्शा तैयार करना इत्यादि. दुख इस बात का है कि हम इसे अपने शासन काल में पूर्ण नहीं कर पाए. परंतु यह देख अच्छा लगा कि आप इसे आगे ले जा रहे हैं, जनसेवा के कार्यों को यूं ही दलगत राजनीति, और सरकारों के परे जा कर विस्तार दिया जाना चाहिए.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘मुझे सरकार से आगे अपेक्षा है कि मेकाहारा के इस नए भवन के पीछे की सोच अनुरूप ही कार्य करेंगे. हमने सोचा था की अगले चरण में विस्तार के लिए पुरानी सेंट्रल जेल के शिफ्ट होने के बाद और सीनियर ब्यूरोक्रेट्स के देवेंद्र नगर वाली कॉलोनी खाली होने के बाद उन्हें अस्पताल परिसर में मिला कर मध्य भारत के सबसे विशाल गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए प्रयास होना चाहिए. क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों की सुविधा के साथ इस संरचना से समस्त भारतवासी लाभांवित हों और यह अस्पताल जनकल्याण की एक मिसाल के रूप में उभर कर आए ऐसी अपेक्षा है.’
शुरू हुई सियासत
टीएस सिंहदेव के इस पोस्ट को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस पर कहा कि छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाएं लचर हैं. हम लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठा रहे हैं. टीएस सिंहदेव ने अगर कुछ कहा है तो यह उनका आंकलन है.
कैबिनेट मंत्री ने किया पलटवार
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आने के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘विपक्ष में हैं तो हर काम की आलोचना जरूरी नहीं. साय सरकार अच्छा काम कर रही जिसकी टीएस सिंहदेव तारीफ कर रहे हैं. टीएस सिंहदेव प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं, हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. कांग्रेस के लोग हर मामले में कन्फ्यूज रहते हैं. आपस में लड़ते-झगड़ते रहते हैं, निकाय चुनाव में और लड़ेंगे.’