जहाँ कभी मतदान करने वालों की काट दी जाती थी उँगलियाँ, वहीं आज ट्रैक्टरों में भरकर पहुँचे मतदान केंद्र, बढ़-चढ़ कर किया वोट
![](https://khabriram.in/wp-content/uploads/2025/02/sukma-matdaan.jpg)
सुकमा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे अंदरूनी नक्सली गड मे दिखा मतदान के प्रति उत्साह। जहाँ एक वक्त नक्सली फ़रमान के चलते लोग मतदान से दूर रहते थे, नक्सली हमेशा ग्रामीणों को धमकाते थे जो चुनाव मे खड़े होगा उसे मौत की सजा दी जाएगी और मतदान करने वालों की उँगलियाँ काट दी जाएगी।
गाँव मे रहकर कोई चुनाव तक नही लड़ सकता था,आज बदलाव की ऐसी बयार चली के लोग विकास की चाह मे बढ़ चढ़कर मतदान करने पहुँचें, कई अंदरूनी गाँव के लोग ट्रेक्टर एवं साईकल से नदी नाले पार करके मतदान करने पहुँचे। लोगों का उत्साह इस बात की गवाही दे रहा था अब नक्सलियों का दहशत ख़त्म हो रहा है और लोकतंत्र जीत गया है।