कहां गायब हो गई ‘रंभा हो’ एक्ट्रेस कल्पना अय्यर? 24 साल से दुबई के रेस्टोरेंट में काम कर रही पूर्व मिस इंडिया
मुंबई : परदेसी परदेसी जाना नहीं’, ‘रंभा हो’ और ‘हरि ओम हरि’ जैसे गानों से तहलका मचाने वालीं एक्ट्रेस कल्पना अय्यर कहां हैं? कल्पना अय्यर ने कभी शादी नहीं की और उनके बच्चे भी नहीं हैं।
24 साल से कहां हैं एक्ट्रेस कल्पना अय्यर? क्यों छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री?
एक्ट्रेस कल्पना अय्यर याद हैं? वही हीरोइन जो ‘राजा हिंदुस्तानी’ के ‘परदेसी परदेसी’ गाने में नजर आई थीं। कल्पना अय्यर 80 के दशक की हिट आइटम गर्ल रहीं। उन्हें आज भी ‘रंभा हो’, ‘हरि ओम हरि’ और ‘जब छाए तेरा जादू’ जैसे गानों के लिए याद किया जाता है। ‘हरि ओम हरि’ गाने के कारण कल्पना अय्यर को तो इतना स्टारडम मिला था कि उनके पास काम की लाइन लग गई थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि कल्पना अय्यर फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं? ऐसा क्या हुआ क्या कि उन्होंने कभी न तो शादी की और ना ही बच्चे? अब वह दुबई में एक रेस्टोरेंट की मैनेजर हैं।
मिस इंडिया रहीं कल्पना अय्यर
कल्पना अय्यर 1978 में मिस इंडिया रनर-अप रहीं। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड 1978 में देश का प्रतिनिधित्व किया था। उस वक्त वह टॉप-15 में शामिल रही थीं।कल्पना अय्यर एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि सिंगर और मॉडल भी रही हैं। फिल्मों में वह आइटम सॉन्ग के अलावा ज्यादा वैंप और नेगेटिव किरदारों में ही नजर आईं।
कल्पना अय्यर ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
कल्पना अय्यर को फिल्म ‘अंजाम’ में जेल की खड़ूस वार्डन के रोल में काफी पसंद किया गया था। उन्होंने ‘डिस्को डांसर’, ‘अंजाम’ और ‘लाडला’ जैसी कई हिट फिल्में कीं। ‘लाडला’ में वह श्रीदेवी की दोस्त बनी थीं। हालांकि बाद में कल्पना अय्यर फिल्मों से गायब हो गईं। इसकी क्या वजह थी? कल्पना अय्यर ने कहा था कि उनका काम ही उनका पीआर था। लेकिन कमी यह रही कि उन्होंने सही से नेटवर्किंग नहीं की। इसके बिना इंडस्ट्री में कोई नहीं टिक सकता। कल्पना ने कहा था कि उन्हें गाइड करने वाला कोई भी नहीं था। कल्पना अय्यर की निजी जिंदगी में कुछ उथल-पुथल चल रही थी, जिसने उन्हें फिल्मों से दूर कर दिया।
पैसों की दिक्कत, परिवार की जिम्मेदारी
कल्पना अय्यर के परिवार में काफी दिक्कतें चल रही थीं। पैसों की जरूरत थी। बहन भी उन पर भी निर्भर थी, जोकि एक सिंगल पैरेंट थी। ऐसे में कल्पना अय्यर फिर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़ गईं और दुबई चली गईं।कल्पना अय्यर साल 1999 से दुबई में हैं, और वहां के निजाम रेस्टोरेंट की मैनेजर हैं। शुरुआत में एक्ट्रेस को रेस्टोरेंट में काम करता देख लोग चौंक जाते थे।