Site icon khabriram

जब सैफ अली खान की इस हरकत पर भड़के टीनू वर्मा ने मारा था थप्पड़, अमृता ने कमरे में ले जाकर मंगवाई थी माफ

saif-tinu

मुंबई : टीनू वर्मा बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं। उन्होंने कई फिल्मों में एक्शन सीन्स डायरेक्ट किए, जिनमें ‘परंपरा’, ‘कच्चे धागे’, ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’ भी शामिल हैं। लेकिन एक्शन के साथ-साथ टीनू वर्मा अपने गुस्से के लिए भी खूब जाने जाते हैं। अपने इसी गुस्से के कारण टीनू वर्मा एक बार सैफ अली खान पर भड़क गए थे। बात इस हद तक बढ़ गई थी कि टीनू वर्मा ने सैफ अली खान को सबसे सामने झन्नाटेदार थप्पड़ मार दिया था। उस वक्त सेट पर अजय देवगन और बाकी क्रू मेंबर्स भी थे। बाद में अमृता सिंह ने सैफ से माफी मंगवाई थी।

Saif Ali Khan ने ऐसा क्या किया था, जिसके कारण टीनू वर्मा आपा खो बैठे थे? यह किस फिल्म के सेट पर हुआ था? ‘थ्रोबैक थर्सडे’ में हम आपको पूरी घटना बताने जा रहे हैं। टीनू वर्मा ने पूरी आपबीती मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में सुनाई थी।

‘कच्चे धागे’ के सेट की घटना

Tinu Verma ने बताया था कि यह किस्सा 1999 में आई फिल्म ‘कच्चे धागे’ के सेट का है। फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, मनीषा कोइराला, नम्रता शिरोडकर और गोविंद नामदेव जैसे कलाकार थे। एक दिन सेट पर टीनू वर्मा एक अहम सीक्वेंस शूट कर रहे थे। यह सीक्वेंस अजय देवगन, सैफ अली खान और नम्रता शिरोडकर थीं। इस सीक्वेंस को ट्रेन पर फिल्माया गया था। शॉट के लिए टीनू वर्मा ने हेलिकॉप्टर की मदद ली थी।

एक्शन बोलने पर भी सैफ ने नहीं सुना

टीनू वर्मा ने सैफ और अजय देवगन को पूरा सीन समझा गया। बता दिया कि ट्रेन के ड्राइवर के मरने के बाद उन्हें कब उससे जंप करना है। लेकिन जैसे ही सीन शुरू हुआ और टीनू वर्मा ने ‘एक्शन’ बोला, सारा मामला ही गड़बड़ हो गया। टीनू वर्मा ने बताया कि वह ‘एक्शन’ बोलते रहे, लेकिन सैफ ट्रेन से कूदने की बजाय उस पर हिचकोले खाने लगे और मुंह से तरह-तरह की आवाजें निकालकर इंजॉय करने लगे।

भड़के टीनू वर्मा ने रोका शूट, सैफ को मारा थप्पड़

जब लाख समझाने पर भी सैफ अली खान ने नहीं सुनी तो टीनू वर्मा को गुस्सा आ गया। उन्होंने शूट बीच में ही रोक दिया। गुस्साए टीनू वर्मा ने सैफ को अपने पास बुलाया और पूछा कि वह ‘एक्शन’ बोलने पर भी सुन क्यों नहीं रहे थे? दिए जा रहे क्यू को वह बार-बार मिस क्यों कर रहे है? जवाब में सैफ ने कहा कि उन्हें ट्रेन पर हिचकोले खाने में मजा आ रहा था। यह सुनकर टीनू वर्मा आगबबूला हो गए। उन्होंने पूरी टीम के सामने सैफ को थप्पड़ मार दिया, और वहां से निकाल दिया।

पत्नी अमृता सिंह ने मंगवाई थी माफी

टीनू वर्मा ने बताया था कि अजय देवगन ने उन्हें समझाने की कोशिश की। यहां तक कि अगले दिन पत्नी अमृता सिंह, सैफ को लेकर टीनू वर्मा के पास पहुंचीं, और माफी मंगवाई। सैफ को अपनी गलती का अहसास हुआ, और उन्होंने टीनू वर्मा से माफी मांगी। तब सैफ से टीनू वर्मा ने एक बात कही थी, जिसके बारे में भी उन्होंने इंटरव्यू में बताया था।

‘टेक्नीशंस की इज्जत करो, नहीं तो काम मत करो’

टीनू वर्मा ने सैफ से कहा था, ‘सैफ, अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो उन टेक्नीशंस की इज्जत करो, जो एक्टर्स को प्रेजेंट करते हैं। अगर आपको उनकी इज्जत नहीं तो उनके साथ काम मत करो। छोड़ दो पिक्चर। तुम नवाब के बेटे हो नाम, बाप का दिया सबकुछ है। टेक्नीशंस की बेइज्जती मत करो। इतने बड़े सेट पर मैंने आपको थप्पड़ मारा तो आपको अच्छा लगा? ये मेरी गुरू दक्षिणा है। आप भूल गए थे ना कि आप मेरे यहां एक्शन सीखने के लिए थे ‘परंपरा’ फिल्म के लिए।’

टीनू वर्मा का एक्शन और फिल्में

टीनू वर्मा एक्शन डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि पॉपुलर एक्टर और विलेन भी रहे हैं। उन्होंने आमिर खान स्टारर ‘मेला’ में विलेन गुज्जर सिंह का रोल प्ले किया था। इसके अलावा बतौर एक्टर वह ‘आंखें’, ‘हिम्मत’, ‘घातक’, ‘मां तुझे सलाम’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए। टीनू वर्मा ने ‘खुदा गवाह’, ‘शोला और शबनम’, ‘आंखें’, ‘हिम्मत’ और ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ जैसी फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफ किए।

Exit mobile version