Site icon khabriram

BJP को नहीं दिया वोट तो चौकीदार की कर दी पिटाई, कहा- फ्री का राशन लेते हो और वोट… वीडियो हो गया वायरल

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो होमगार्ड्स ने मिलकर एक चौकीदार की पिटाई कर दी. चौकीदार का कसूर बस इतना था कि उसने भाजपा को वोट नहीं दिया था. फ्री में राशन लेने के बाद भी जब चौकीदार ने वोट नहीं दिया तो होमगार्डों ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीट दिया. एसडीएम कार्यालय परिसर में दोनों होमगार्डों ने लात घुसों और रायफल की बटों से चौकीदार की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. चौकीदार वीरेंद्र की तहरीर पर दोनों होमगार्ड राम पाल और वीर बहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वहीं इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जनता को राशन मिलता है क्योंकि इस देश में हर नागरिक को भोजन का अधिकार मिला हुआ है। अनाज किसानों का उगाया हुआ, वितरण में खर्च होने वाला धन जनता का, क्या भाजपा सरकार जनता का थोड़ा सा धन जनता पर खर्च करके उसे ही बंधक बनाना चाहती है? इन पुलिसकर्मियों को यह हिम्मत कहां से मिली कि वे भाजपा के लठैत की तरह बर्ताव करें और हमारे दलित भाई पर इस तरह क्रूरता बरतें?’

बता दें कि यह पूरा मामला बरेली के कस्बा नवाबगंज नगर के गांव बहोरनगला का है. यहां के निवासी वीरेंद्र कुमार नवाबगंज थाने में चौकीदार के पद पर तैनात हैं. वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने के लिए तहसील पहुंचे हुए थे. चौकीदार ने बताया कि कार्यालय में तैनात होमगार्ड उन्हें देखकर कमेंट करने लगा. इस दौरान होमगार्ड ने चौकीदार से कहा कि सरकार से फ्री का राशन लेते हो और वोट भी नहीं देते. साथ ही गाली भी देने लगे.

वहीं जब चौकीदार ने इसका विरोध किया तो होमगार्ड ने उसको जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद कहा-सुनी बढ़ गई. देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई और वहीं बगल में खड़ा दूसरे होमगार्ड ने भी चौकीदार की पिटाई शुरू कर दी. दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को तहसील परिसर के बाहर जमीन पर पटक कर लात घूंसों और रायफल की बटों से पीटा और घायल कर दिया. इस दौरान वहां भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी. लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया.

Exit mobile version