heml

CG : राजधानी में वेतन मांगा तो ट्रांसपोर्टर ने ड्राइवर पर राड से किया हमला, तेलीबांधा में भी वीडियोग्राफी के पैसे लेकर हुई मारपीट

रायपुर। शहर के आमानाका थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर ने वेतन मांगने पर अपने ड्राइवर पर लोहे के राड से ताबड़तोड़ वार कर दिया। ड्राइवर फिलहाल चलने-फिरने में असमर्थ है। उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं तेलीबांधा में वीडियोग्राफी करके पैसे की मांग करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपितों ने मारपीट कर कैमरा लूट लिया।

जानकारी के मुताबिक, घायल ड्राइवर का नाम विकास तिवारी (22) है। उसने अटारी चंदनडीह के पास ट्रक लाकर पार्क किया। वहां आए ट्रक के मालिक जसविंदर सिंह से विकास ने अपना बकाया वेतन मांगा। जसविंदर ने यह कहकर उसे झिड़क दिया कि वह डीजल चुराता है। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। विकास को जसविंदर से करीब 33 हजार रुपये लेने थे। छह महीने से उसे वेतन नहीं मिला है। विकास ने विरोध किया तो जसविंदर ने ट्रक के टायर खोलने वाले राड से उस पर हमला कर दिया। दूसरे कर्मचारी डर की वजह से उसे बचाने नहीं आए, जसविंदर उसे पीटने के बाद वहां से चला गया। इसके बाद विकास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

लूट लिया कैमरा

इधर तेलीबांधा में वीडियोग्राफी करके पैसे की मांग करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपितों ने मारपीट कर कैमरा लूट लिया। प्रार्थी दुर्गेश ठाकुर ने बताया कि वह गुढि़यारी में रहता है और वीडियो शूटिंग का काम करता है। प्रणव विश्वास का स्टूडियो तेलीबांधा में है। वह विडियोग्राफी का काम करने के लिए दुर्गेश को अपने स्टूडियो में जरूरत अनुसार बुलाता था। तब प्रार्थी उसके स्टूडियो में वीडियोग्राफी का काम करता था। प्रणव ने 22 फरवरी को फोन कर कहा कि 24 से 26 तक खनिज नगर तेलीबांधा में वीडियोग्राफी करनी है।

प्रार्थी को दो से चार घंटे तक वीडियोग्राफी करने कहा गया था। इसके बाद पूरा दिन काम करवाया गगा। बिना एडवांस दिए काम करवाया गया। दुर्गेश ने जब पैसे की मांग की तो प्रणव ने फोन कर अपने बेटे प्रेम और अन्य साथियों को बुलाया और एक राय होकर गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियोग्राफी कैमरा लूट लिया। कैमरे की कीमत 42, 250 रुपये है। पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपितों की पतासाजी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button