Site icon khabriram

जब तुर्की के राष्ट्रपति ने बीच में ही छोड़ दिया लाइव इंटरव्यू, 15 मिनट बाद लौटे और बताई यह वजह, पढ़ें

अंकारा : तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अर्दोआन को एक लाइव इंटरव्यू को बीच में ही रुकवाते और छोड़ते देखा जा सकता है। अर्दोआन करीब 15 मिनट बाद इस इंटरव्यू में लौटते हैं और जनता से माफी मांगते हुए अपने उठकर जाने की वजह भी बताते हैं।

तुर्की में जारी चुनावी अभियान

तुर्की में 14 मई को आम चुनाव होने हैं। इसके चलते अर्दोआन लगातार मीडिया और लोगों के सामने अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। उनका चुनावी अभियान भी जोर-शोर से जारी है। 69 साल के अर्दोआन अब तक इस अभियान से जुड़े तीन भाषण दे चुके हैं। वहीं, कई टीवी इंटरव्यू का हिस्सा भी बन चुके हैं। अपने चुनावी अभियान के तहत ही उन्होंने साझा तौर पर उल्के टीवी और कनाल 7 न्यूज एजेंसी को एक इंटरव्यू दिया।

मजेदार बात यह है कि ये इंटरव्यू भी अपने शेड्यूल से डेढ़ घंटे बाद शुरू हुआ। हालांकि, शुरू होने के महज 10 मिनट में ही सवाल-जवाब के दौरान इसे फिर रोक दिया गया। इंटरव्यू के लाइव वर्जन की जो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें सवाल-जवाब के बीच ही अचानक से कैमरे को हिलते और रिपोर्टर को अपनी कुर्सी से खड़े होते देखा जा सकता है। इसके बाद ब्रॉडकास्ट कट जाता है और पीछे से कुछ आवाज आती हैं।

Exit mobile version