शराब पीने से मना करने पर युवकों ने शख्स की कर दी हत्या, कांच की बोतल से किया ताबड़तोड़ वार

दुर्ग : जिले के रिसाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात वार्ड क्रमांक 31 स्थित तालाब के पास बिजली के खंभे के पास हुई, जहां कुछ युवक शराब पी रहे थे। मृतक की पहचान मोहन ताम्रकर उर्फ मेकुरू के रूप में हुई है।
दरअसल, यह घटना दोपहर करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच की है। मोहन ताम्रकर वहां पहुंचा और शराब पी रहे युवकों को पीने से मना किया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान डोमेन्द्र नामक युवक ने गुस्से में आकर कांच की बोतल तोड़ी और मोहन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मोहन ताम्रकर की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही नेवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी डोमेन्द्र मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर कुछ ही समय में उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि विवाद शराब पीने से रोकने को लेकर हुआ था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश है।