Site icon khabriram

डिलीवरी ब्वॉय ने पूछा पता तो भड़क गई महिला, सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से किया घायल …पुलिसकर्मी के नोंचे बाल

pagal mahila

नई दिल्ली : किसी के घर का पता पूछने के लेकर महिला इतना आग बबूला हो गई कि उसने चाकू से शख्स पर हमला कर दिया। आरोपी महिला की सारी हरकतें सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया और महिला सिपाही के बाल नोच डाले।

क्या है पूरा मामला

मामला दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 का है। एक निजी कंपनी के लिए काम करने वाला डिलीवरी ब्वॉय गोलू 18 अगस्त की रात डिलीवरी देने DDA के फ्लैट में गया था। उसे पता नहीं मिल रहा तो उसने वहां खड़ी महिला से पता पूछा। पता पूछने पर महिला इतना भड़क गई कि चाकू से तीन से चार बार युवक पर हमला कर दिया। इतने में शोर सुनकर वहां भीड़ जुट गई। महिला को शांत करने की कोशिश की गई लेकिन वह सभी को डराने लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो महिला ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया।

महिला पुलिस ने वहां मौजूद कुछ महिलाओं की मदद से आरोपी महिला का चाकू छीना। इस पर भी महिला भड़क गई और डंडा लेकर पुलिस की पीसीआर वेन समेत दूसरी गाड़ियों को तोड़ने लग गई। महिला ने एक सिपाही के बाल तक नोंच दिए। पुलिस ने महिला के हमले से घायल डिलीवरी ब्वॉय को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह महिला पर काबू पाया जा सका और पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची। यह हाईवोल्टेज ड्राम घंटों तक चलता रहा।

Exit mobile version