Site icon khabriram

जब शाहरुख नहीं कर सके ‘एक था टाइगर’ में काम, इस वजह से हाथ से निकली फिल्म

shahrukh salman

मुंबई : टाइगर 3 इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। सलमान खान की इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का टीजर ‘टाइगर का मैसेज’ यशराज फिल्म की तरफ से जारी किया गया है, जिसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की नींव टाइगर फ्रेंचाइजी ने ही रखी थी। साल 2012 में रिलीज हुई एक था टाइगर बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

इस वजह से नहीं छोड़नी पड़ी फिल्म

हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक था टाइगर में सलमान खान से पहले शाहरुख खान नजर आने वाले थे। अगर ऐसा हो जाता है तो बॉलीवुड का ‘पठान’ आज टाइगर बनकर बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रहा होता। इस फिल्म का निर्दशन कबीर खान ने किया था। इस स्पाई थ्रिलर की पहली पसंद शाहरुख खान थे, लेकिन उन्होंने यह फिल्म नहीं की। कबीर और यशराज का ऑफर उन्होंने इसलिए रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि वह उस समय तक डॉन कर चुके थे। साथ ही, वह यशराज  की दूसरी फिल्म जब तक है जान की भी तैयारी कर रहे थे, जिसका निर्देशन यश चोपड़ा करने वाले थे। फिल्म के लिए तारीख न होने की वजह से उन्होंने ना चाहते हुए भी इस प्रस्ताव को ठुकराना पड़ा।

शाहरुख ने सुझाया था सलमान का नाम

इस बात की पुष्टि खुद शाहरुख ने भी एक इंटरव्यू के दौरान की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पास फिल्म में काम करने के लिए डेट्स नहीं थीं, जिसकी वजह से उन्होंने मेकर्स को सलमान खान का नाम सुझाया। बाद में, यह फिल्म सलमान खान के पास चली गई और रिलीज के बाद इसने इतिहास रच दिया। बता दें कि यशराज के साथ यह सलमान की पहली फिल्म थी। इससे पहले इस दिग्गज  प्रोडक्शन कंपनी ने कभी भी सलमान के साथ काम नहीं किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो जवान के बाद शाहरुख खान डंकी में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version