राहुल गांधी को कांग्रेस सांसद ने ‘पप्पू’ कहा तो अमित शाह ने कुछ ऐसे दिया जवाब, खूब लगे ठहाके
नई दिल्ली : लोकसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसदों ने उद्योगपति गौतम अदाणी को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के जरिए करारा जवाब भी दे दिया। हालांकि, इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का एक बयान और अमित शाह का जवाब चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में लगता है राहुल बनाम बीजेपी हो रहा है। भाजपा के सारे नेता राहुल गांधी के पीछे पड़े हुए हैं। इसी में आगे बोलते हुए अधीर ने राहुल गांधी को पप्पू कहकर संबोधित कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने साबित कर दिया कि आप जितना चाहो राहुल गांधी को पप्पू बनाने की कोशिश कर लो… राहुल गांधी खुद आपको पप्पू बना दिया।’ अधीर रंजन के इस बयान के बाद सदन में ठहाके लगने लगे। तुरंत गृहमंत्री अमित शाह उठे और उन्होंने अधीर रंजन को टोकते हुए स्पीकर से कहा, ‘माननीय अध्यक्ष जी… ये माननीय सांसद(राहुल गांधी) को पप्पू नहीं कह सकते।’ इसके बाद अधीर रंजन ने फिर जवाब दिया। कहा, ‘आप जानते हैं मैंने किस संदर्भ में ये बोला है।’ अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अधीर रंजन ने और क्या-क्या बोला?
सदन में बोलते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘राहुल गांधी का निशाना सही जगह लगा है। इस देश में कभी एक इंडस्ट्रलिस्ट के लिए कोई पार्टी कभी पैरवी कर चुकी है क्या? ये हिंडनबर्ग पेपर में आया… हम क्या करें? हमें जो मिला है उसी की बदौलत हम मुद्दा उठा रहे हैं। हम अदाणी की बात करते हैं तो आप गरम हो जाते हैं। आप भले ही मजाक उड़ा सकते हो, लेकिन राहुल गांधी की बात पर सारे हिंदुस्तान में चर्चा हो रही है।’ अधीर रंजन चौधरी ने आगे चीन का मुद्दा भी उठाया। कहा कि आप चीन से डर रहे हो। चीन ने भारत को गश्त करने से रोक दिया और आप चीन से डरते हैं।