Site icon khabriram

जब सलमान पर अरबाज के बेटे ने उठा दिया था हाथ, यह है पूरा मामला

salman-arbaaj

मुंबई : सलमान खान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दबंग खान के नाम से भी जाना जाता है। सुपरस्टार अपने गुस्से के लिए पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं। बड़े से बड़ा कलाकार भी उनसे पंगा लेने से बचता है, लेकिन अगर आपको यह बताया जाए कि सलमान एक छोटे से बच्चे से पिट चुके हैं तो शायद आपको इस बात से हैरानी होगी। आज के थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको सलमान का यह दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं।

यह बात साल 2010 की है।  उस समय सलमान फिल्म ‘दबंग’ में काम कर रहे थे। फिल्म में उनके साथ अरबाज खान भी अहम भूमिका में थे। फिल्म में वह मक्खी नाम के शख्स के किरदार में थे। सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था।

इस फिल्म में एक सीन था, जिसमें चुलबुल पांडे अपने भाई मक्खी की हरकतों से परेशान होकर उनकी जमकर पिटाई कर देते हैं। इस सीन को देखने के बाद अरबाज के बेटे अरहान काफी ज्यादा गुस्से से भर गए थे और उन्होंने सलमान खान पर हाथ उठा डाला था। इस किस्से के बारे में खुद सलमान ने फिल्म ‘अंतिम’ के प्रमोशन के दौरान बताया थी।

उन्होंने यह किस्सा शेयर करते हुए बताया था, ”दबंग के सीन को देखने के बाद अरहान को लगा कि मैंने सच में उसके पिता (अरबाज) को मारा है, जिसके बाद वह रोते हुए आया और मुझे मारना शुरू कर दिया। तब मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ बेटा तो वो बोला कि आपने मेरे पापा को मारा है और यह कहते हुए वह मुझे जोर जोर से मारने लगा। इसके बाद अरबाज को बुलाया गया और उसे काबू में किया गया।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों ‘टाइगर 3’ को लेकर बिजी चल रहे हैं। फिल्म में वह एक बार फिर से दमदार एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान भी पठान बनकर कैमियो करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष शर्मा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को दिवाली के आसपास रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version