क्या है नया फीचर?
अब तक, व्हाट्सएप चैनल को शेयर करने के लिए लिंक कॉपी करके मैन्युअली शेयर करना पड़ता था. लेकिन इस नए फीचर से यूजर्स QR कोड के जरिए बिना अतिरिक्त स्टेप्स के चैनल तक पहुंच पाएंगे.
डिजिटल और फिजिकल दोनों तरीके से होगा शेयर
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह क्यूआर कोड डिजिटली और फिजिकली दोनों ही तरह से उपयोग किया जा सकेगा.
कोड को स्कैन करते ही यूजर सीधे चैनल पर रीडायरेक्ट हो जाएगा और वहां उपलब्ध कंटेंट का एक्सेस कर सकेगा.
कैसे करेगा काम?
सेटिंग्स में जाएं: अपने पसंदीदा व्हाट्सएप चैनल की सेटिंग में जाकर “शेयर कोड” विकल्प पर क्लिक करें.
क्यूआर कोड जनरेट करें: यह ऑप्शन एक क्यूआर कोड जनरेट करेगा.
शेयर करें: कोड को आप डिजिटली या व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर साझा कर सकते हैं.
स्कैन करें: दूसरे लोग इस कोड को स्कैन कर सीधे चैनल से जुड़ सकते हैं.
बिजनेस और कम्यूनिटी के लिए फायदेमंद
यह फीचर खासतौर पर बिजनेस और कम्यूनिटी के लिए उपयोगी होगा. अब बिजनेस अपने क्यूआर कोड को बिजनेस कार्ड, पैम्फलेट, या पोस्टर्स पर प्रिंट कर सकते हैं. इससे ग्राहक सीधे चैनल से कनेक्ट हो सकेंगे, बिना किसी जटिल प्रक्रिया के.
अन्य नए फीचर्स (WhatsApp New Update)
- वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर
- हाल ही में WhatsApp ने वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने वाला फीचर लॉन्च किया है.
- यह सुविधा उपयोगी है जब आप शोरगुल वाले स्थान पर हों.
- Android और iOS दोनों पर यह फीचर उपलब्ध है.
सुरक्षा और गोपनीयता में सुधार
WhatsApp अपने अन्य फीचर्स में भी लगातार अपडेट कर रहा है ताकि यूजर्स को अधिक सुरक्षित और सहज अनुभव मिल सके.
WhatsApp का यह नया QR कोड फीचर चैनलों को एक्सेस करना और आसान बनाएगा. खासतौर पर बिजनेस और कम्यूनिटी के लिए यह बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप वॉयस मैसेज या चैनल फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह अपडेट आपके अनुभव को और बेहतर बनाएगा.