WhatsApp Hack : साइबर ठग ऐसे करते हैं व्हाट्सएप अकाउंट हैक, बचने के लिए अपनाएं ये 10 जरूरी टिप्स

WhatsApp Hack : WhatsApp यूजर्स के लिए साइबर हैकिंग एक बड़ा खतरा बन गई है। हैकर्स OTP फिशिंग, SIM स्वैपिंग और कॉल मर्जिंग जैसे तरीकों से अकाउंट हैक कर रहे हैं। हाल ही में लेखक शांतनु गुप्ता और कई अन्य लोग इस साइबर फ्रॉड का शिकार बने, जिससे वे अपने ही अकाउंट से घंटों बाहर हो गए।
कैसे होता है WhatsApp हैक?
OTP फिशिंग: हैकर्स WhatsApp सपोर्ट या परिचित बनकर OTP मांगते हैं और अकाउंट पर कब्जा कर लेते हैं।
SIM स्वैपिंग: अपराधी नया SIM जारी करवाकर आपका नंबर इस्तेमाल कर लेते हैं।
WhatsApp Web हैकिंग: आपका फोन कुछ सेकंड के लिए मिलते ही, हैकर WhatsApp Web लिंक कर सकता है।
कॉल मर्जिंग स्कैम: स्कैमर कॉल मर्ज कराकर OTP कॉल फॉरवर्ड करवा लेते हैं, जिससे अकाउंट उनके हाथ लग जाता है।
WhatsApp हैकिंग के अलर्ट सिग्नल्स:
- अनचाहा OTP मिलना
- WhatsApp अचानक लॉगआउट हो जाना
- नंबर किसी नए डिवाइस पर रजिस्टर हो जाना
- जान-पहचान वाले की ओर से OTP मांगने वाला मैसेज
अगर ऐसा हो, तो तुरंत अकाउंट रीसेट करें और 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें।
WhatsApp हैक से बचने के 10 ज़रूरी टिप्स:
Two-Step Verification ऑन करें और 6 अंकों का पिन सेट करें
OTP कभी भी किसी से शेयर न करें
WhatsApp Web के लॉगइन डिवाइसेस चेक करते रहें
कॉल मर्जिंग से बचें
SIM कार्ड पर सिक्योरिटी PIN लगाएं
बायोमेट्रिक लॉक (Face ID/Fingerprint) सेट करें
Unknown कॉलर्स को साइलेंस करें
Profile Photo, Last Seen और About को “Only Contacts” पर रखें
अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें
स्कैम की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें
Meta और साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह:
Meta ने “Scams Se Bacho” जैसी मुहिम शुरू की है और नए सेफ्टी टूल्स जोड़ने की बात कही है। साइबर एक्सपर्ट गौतम कुमावत और यूपी पुलिस अधिकारी शिव राज ने “Zero Trust Policy” अपनाने की सलाह दी है — मतलब किसी भी अनजान कॉल, लिंक, या OTP पर भरोसा न करें।
साइबर अपराध से बचें, सतर्क रहें!
WhatsApp यूजर्स के लिए यह वक्त सचेत रहने का है। सुरक्षा उपाय अपनाकर और जागरूक रहकर आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।