‘जो कमाऊंगा, मां-बाबूजी को दूंगा’, अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी 15’ में सुनाया पहली फिल्म मिलने का दिलचस्प किस्सा

मुंबई : कौन बनेगा करोड़पति 15′ जबसे शुरू हुआ है, तभी से लगातार चर्चा में हैं। इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलने के साथ-साथ अपनी जिंदगी और करियर के दिलचस्प किस्से भी शेयर करते हैं। हाल ही के एपिसोड में अमिताभ ने अपनी पहली फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि पहली फिल्म मिलने पर उनका कैसा रिएक्शन था, और मिलने वाले पैसों का क्या किया था।

Kaun Banega Crorepati 15 के एपिसोड में हॉटसीट पर कंटेस्टेंट विवेक कुमार अग्रवाल बैठे। अपना नंबर आते ही वह हॉटसीट को देखकर रो पड़े। विवेक ने कहा कि यह उनकी 17 साल की कड़ी मेहनत का फल है। विवेक कुमार की बर्तनों की दुकान है। घर में चल रही परेशानियों के कारण उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। यह सुनकर Amitabh Bachchan ने अपनी पहली फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाया।

‘पैसे मां-बाबूजी को दूंगा और साथ रखूंगा’

अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने सोचा था कि इस फिल्म से वह जो भी कमाई करेंगे, उसे मां और बाबूजी को दे देंगे। अमिताभ के मुताबिक, उन्हें कमाई करने और मां-बाबूजी को अपने साथ रखने का मौका मिल गया था। इस तरह जो जिम्मेदारियां कई साल तक माता-पिता ने निभाईं, वो अमिताभ बच्चन के कंधों पर आ गई थीं।

विवेक कुमार से पहले हॉटसीट पर मोहम्मद साहिल

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने विवेक कुमार अग्रवाल के साथ आगे का गेम शुरू किया। विवेक से पहले हॉटसीट पर मोहम्मद साहिल बैठे थे। वह लाइफलाइन की मदद से 12 लाख 50 हजार रुपये के पड़ाव तक पहुंचे। हालांकि वह सिर्फ 6 लाख 40 हजार रुपये ही जीत पाए। मोहम्मद साहिल से बिग बी ने 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए जो सवाल पूछा था, वह उसका जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने गेम क्विट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button