मुंबई : रणबीर कपूर एक बार फिर से फिल्मी परदे पर अपना जादू चलाने की पक्की तैयारी कर चुके हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर फाइनली मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में ‘सांवरिया’ एक्टर रणबीर कपूर के साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी।
‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बेताज बादशाह संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म में रणबीर कपूर का मासूम लड़के से लेकर गैंगस्टर बनने तक का सफर दिखाया है। एनिमल के टीजर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कैसी प्रतिकिया दी, यहां पर पढ़ें ट्विटर रिव्यू।
रणबीर के ‘एनिमल’ के टीजर को देख लोगों ने कही ये बात
रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘एनिमल’ के टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर भी यूजर्स एक्टिव हो गए। इस टीजर पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। खास बात ये है कि रणबीर कपूर को बिल्कुल अलग अवतार में देखकर फैंस के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान आ गयी है।
एक यूजर ने रणबीर को बॉक्स ऑफिस का ‘डार्क हॉर्स’ कहकर संबोधित किया। यूजर ने लिखा, “ये क्या था जो मैंने अभी-अभी देखा। एनिमल के टीजर ने धमाका कर दिया।
रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस के ‘डार्क हॉर्स’ हैं। रणबीर की एक्टिंग और स्वैग ही ऑडियंस चाहती थी”। दूसरे यूजर ने लिखा, “अमन से एनिमल बनने का ये सफर बहुत ही शानदार है। इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं”।