रायपुर। ‘RRR’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पहले ‘RRR’ की सफलता की वजह से और अब अवॉर्ड्स की वजह से उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. उन्होंने गोल्डन ग्लोब्स 2023 में भारत को गौरवान्वित किया। उनकी फिल्म “Natu Natu ” के गीत ने सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीता। उनकी तारीफ बॉलीवुड सितारों से जुड़ी हुई है। इसी बीच अब डायरेक्टर ने ‘पठान’ के ट्रेलर की तारीफ की है। जब उन्होंने इसमें किंग खान का एक्शन सीक्वेंस देखा तो इसे शाहरुख की वापसी बताया। उनसे पहले राम चरण और थलपति विजय ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी.
‘पठान’ की तारीफ करते हुए एसएस राजामौली ऑन पठान ने ट्वीट किया, ‘ट्रेलर शानदार है। यह King की वापसी है। आपको ढेर सारा प्यार शाहरुख खान। पूरी पठान टीम को बहुत-बहुत बधाई। इसका शाहरुख खान ने भी कमाल का जवाब दिया, उन्होंने लिखा- ‘सर अभी उठा हूँ और डांस कर रहा हूँ, गोल्डन ग्लोब्स में Natu Natu की जीत का जश्न मन रहा हूँ। अभी बहुत अवॉर्ड जितने बाकि है और भारत को गौरान्वित महसूस कराना है। जहां तक ’पठान’ की बात है तो राजामौली की ‘RRR’ की तुलना में ‘पठान’ से बड़े पैमाने में बॉलीवुड वापसी की उम्मीद है।
साउथ के इन सितारों ने भी की ‘पठान’ की तारीफ…
एसएस राजामौली से पहले शाहरुख खान की’पठान’ का ट्रेलर देख चुके साउथ के एक्टर्स राम चरण और थलपति विजय ने भी तारीफ की। ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए ‘ RRR’ स्टार ने लिखा, ‘पूरी पठान टीम को बहुत-बहुत बधाई। शाहरुख सर आपका एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए उत्साहित हूं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा।” इस पर किंग खान ने जवाब दिया, “धन्यवाद मेरे मेगा पावरस्टार राम चरण,जब आपकी टीम ऑस्कर लेकर भारत आएगी तो कृपया मुझे उसे छूने देना।
तमाम विवादों के बाद ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। इसमें शाहरुख खान का एक्शन सीक्वेंस सभी को पसंद आया। उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रही है। इसकी कहानी एक सीक्रेट एजेंट पर आधारित है। फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं। उन्होंने इसमें खतरनाक विलेन का रोल प्ले किया है। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।