Site icon khabriram

छठ पूजा थीम पर सुसज्जित मतदान केंद्र कर रहा आकर्षित

matdaan kendra

अंबिकापुर। सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज से आरंभ हो रहा है। नहान खान के साथ छठ पर्व की शुरुआत होगी। घरों में छठ पर्व की तैयारियां जोरों से की जा रही है बाजार में पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी हो रही है। इन सबके बीच लोकतंत्र के महापर्व में भी छठ की झलक देखने को मिल रही है।अंबिकापुर में छठ पूजा थीम आधारित आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।

इस साज-सज्जा को देखते हुए मतदाताओं में भी उल्लास देखा जा रहा है। सरगुजा कमिश्नर शिखा सिंह राजपूत कलेक्टर कुंदन कुमार पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छठ पूजा थीम पर सुसज्जित आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 125 में मतदान सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सभी ने मतदाताओं हेतु बनाए गए मेरा वोट मेरा भविष्य सेल्फी ज़ोन में सेल्फी लेकर लोगों से मतदान की अपील की।

Exit mobile version