रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजभवन में एक विशेष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया। राज्यपाल रमेन डेका ने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्यपाल डेका को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रथम महिला रानी डेका काकोटी भी उपस्थित थीं।
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित मदन सिंह चौहान, शमशाद बेगम, डॉ. राधेश्याम बारले, उषा बारले, स्वामी जी.सी.डी भारती और अनुज शर्मा जैसी सम्मानित हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शहीदों के परिजन, वीरता पुरस्कार से सम्मानित पुलिस अधिकारी, और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियां भी इस गरिमामय आयोजन में शामिल थीं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के आयुक्त एन.के. शुक्ला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुशील त्रिवेदी, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ, इतिहासकार डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्रा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू, मनोज पिंगुआ, और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और सेना के वरिष्ठ अधिकारी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, मीडिया कर्मी और अन्य गणमान्य नागरिक भी समारोह में उपस्थित थे।