शादी में आए मेहमान को छू गई झूठी प्लेट, तो वेटर को पीट-पीट कर मार डाला
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक वेटर को केवल इसलिए पीट-पीट कर मार दिया गया, क्योंकि उसके साथ से झूठी प्लेट शादी में खाना खा रहे मेहमान को छू गई थी। घटनाक्रम पिछले महीने का है, जिसका खुलासा अब हुआ है। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान कर ली गई है। कुछ को हिरासत में लिया गया है।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, 17 नवंबर को गाजियाबाद के अंकुर विहार स्थित सीजीएस वाटिका में शादी समारोह था। यहां पंकज बतौर वेटर काम कर रहा था।
रिसेप्शन के दौरान जब वह झूठी प्लेट की ट्रे ले जा रहा था, तो वह ऋषभ और उसके दोस्तों को छू गई। इससे बौखलाए ऋषभ और उसके दोस्तों ने पंकज की पिटाई कर दी। बुरी तरह पिटाई के कारण पंकज वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई।
जंगल में लाश छिपाने की कोशिश
इसके बाद आरोपियों ने लाश को जंगल में छिपाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस को इसकी भनक लग गई और अगले दिन यानी 18 नवंबर को शव खोज लिया गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी, दो अन्य आरोपियों के नाम – मनोज और अमित बताए गए हैं।