Site icon khabriram

पश्चिमी विक्षोभ से रायपुर में फिर बदलेगा मौसम, IMD की भविष्‍यवाणी, तीन दिन बाद बारिश की संभावना

mausam vikshobh

रायपुर। बढ़ती गर्मी के बीच आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर रायपुर सहित छत्‍तीसगढ़ के मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रायपुर सहित दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इसके पूर्व मध्य और उत्तर क्षेत्र में रात के तापमान में हल्‍की गिरावट देखी जा सकती है। अभी राज्य में अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है, वहीं रात का पारा 15 से 22 डिग्री के बीच है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा आने की वजह से हल्के बादल छाए हुए हैं। इसका प्रभाव बुधवार तक रहेगा, इसके बाद गुरुवार से सुबह के तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और मामूली ठंडकता का अहसास होगा। यह मौसम भी दो दिन में ही बदल जाएगा। पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब के ऊपर बनने वाले चक्रीय चक्रवाती घेरा यानी पश्चिमी विक्षोभ के असर से रायपुर के साथ दुर्ग और बस्तर संभाग में 24, 25 फरवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं, सिस्टम 26 को उत्तर छत्तीसगढ़ में मामूली रूप में अपन असर दिखा सकता है।

Exit mobile version