Site icon khabriram

CG Weather : प्रदेश में ठंड की हुई शुरुआत, राजधानी में हल्के कोहरे से गुलाबी ठंड का अहसास

Weather Update: दीपावली के बाद से मौसम में हल्का बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आज सुबह से हल्का कोहरा छाया रहा. वहीं राजधानी में भी गुलाबी ठंड का अहसास हुआ. बीते दो दिन शुक्रवार और शनिवार की सुबह भी शहर के कई हिस्सों में हल्के कोहरे के सात ठंड का अहसास हुआ. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.

शनिवार को ऐसा रहा प्रदेश का मौसम:

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह शहर में हल्का कोहरा देखने को मिला, लेकिन तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा. रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं, बलरामपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

तापमान का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक शुष्क हवा चलने की वजह से न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 10 नवंबर को रायपुर में आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. प्रदेश में 15 नवंबर के बाद से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.

प्रदेश में फिलहाल ठंडी हवाएं नहीं

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में इस समय ठंडी उत्तरी हवाओं का आना शुरू नहीं हुआ है, और मौसम वर्तमान में शुष्क बना हुआ है. वातावरण में नमी थोड़ी अधिक बनी हुई है, जिससे रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हो रहा है. अगले तीन से चार दिनों तक तापमान में महत्वपूर्ण गिरावट की संभावना नहीं है.

वहीं, बंगाल की खाड़ी में कुछ सिस्टम बन रहे हैं, जिसके कारण वातावरण में नमी बनी रहेगी. नमी के कारण रात के तापमान में गिरावट रुक जाती है. हालांकि, मौसम साफ होने पर तापमान में कमी आने से ठंड बढ़ सकती है.

ऐसा रहा प्रदेश का तापमान:

शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
रायपुर 32.6 20.2
बिलासपुर 31.6 20.5
पेंड्रारोड 29.6 16.8
अम्बिकापुर 29.4 16.4
जगदलपुर 31.7 19.8
दुर्ग 32.6 18.4
राजनांदगांव 31.8 17.6
Exit mobile version