छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, आज से तेज बारिश के आसार, विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर :राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई अन्य इलाकों में बीते तीन दिनों से रात में जमकर बारिश हो रही है, लेकिन दिन में भीषण धुप पड़ने के चलते लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 17 अगस्त की रात रायपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में रविवार रात को भी जमकर बारिश हुई है. अब मौसम विभाग ने फिर आने वाले दिनों में प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग से के अनुसार, 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो सकती है. प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, जगदलपुर, अंबिकापुर समेत कई अन्य जिलों में 18 से 21 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है.
आज रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में सोमवार को आसमान में हल्के बादल रहेंगे. इस दौरान एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। बादल और बारिश के कारण दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा.