चेन्नई : आजादी के 75 साल बाद भी जाति प्रथा गंभीर विषय बना हुआ है। आज भी ऊंची जाति के लोग निचली जातियों को मंदिरों में प्रवेश करने से रोकते हैं। ऐसा ही मामला तमिलनाडु से सामने आया है। तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिला के मेलपाथी गांव में धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर में प्रवेश को लेकर ऊंची जाति और दलितों के बीच विवाद सामने आया है।
मंदिर को किया गया सील
इस विवाद को सामने के बाद विलुप्पुरम जिला राजस्व आयुक्त रविचंद्रन ने मंदिर को सील करने का आदेश दिया है और मंदिर को सील कर दिया गया है। मंदिर को सील कर गेट पर एक नोटिस भी चिपकाया गया है।
#WATCH | Tamil Nadu | Viluppuram District Revenue Commissioner Ravichandran orders to seal Dharmaraja Draupadi Amman Temple at Melpathi village over the issue between dominant caste members and Dalits, regarding entry to the temple.
An official notice pasted on the gates of the… pic.twitter.com/HxXSXHlBU9
— ANI (@ANI) June 7, 2023
मंदिर में प्रवेश पर लगाई गई रोक
मंदिर के गेट पर चिपकाए गए एक आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “गांव में दो वर्गों के बीच पूजा-पाठ की समस्या के कारण असमान्य स्थिति बनी हुई है। इससे कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है। इसे देखते हुए, निष्कर्ष निकलने तक, दोनों वर्गों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।”