Site icon khabriram

देखे विडियो : प्रियंका गाँधी के स्वागत कार्यक्रम में पहुचे रायपुर महापौर को सुरक्षा गार्ड ने दिया धक्का

रायपुर : कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने राजधानी पहुची कांग्रेस नेत्री प्रियंका गाँधी के स्वागत के लिए पहुचे रायपुर महापौर का प्रियंका गाँधी के सुरक्षा गार्ड ने धक्का देकर वाहन से दूर कर दिया, इस घटना का विडियो शेयर करते हुए भाजपा मिडिया प्रभारी ने ट्वीट कर विरोध जताते हुए कहा कि रायपुर के प्रथम नागरिक का अपमान बर्दास्त नहीं  किया जाएगा इसके लिए प्रियंका गाँधी को रायपुर महापौर से माफ़ी मांगनी चाहिये|

 

भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा, रायपुर के प्रथम नागरिक का अपमान बर्दास्त नहीं

दरअसल, सोशल मिडिया में एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे प्रियंका गाँधी के रायपुर आगमन पर  उनके स्वागत के लिए 6 हजार किलो गुलाब फुल 2 किलोमीटर की दुरी तक बिछाया गया था इसी सड़क मार्ग से प्रियंका गाँधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ वाहन में निकली इसी दौरान काफिले के साथ रायपुर महापौर भी साथ साथ चल रहे थे इसी दौरान प्रियंका गाँधी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड ने महापौर एजाज ढेबर को धक्का देकर वाहन से दूर कर दिया जिसका विडियो वायरल हो रहा है| इस विडियो को ट्वीट कर भाजपा प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि रायपुर के प्रथम नागरिक का यह अपमान पूरे रायपुर का अपमान है प्रियंका गांधी को शहर के महापौर के साथ हुई इस बेहूदा हरकत पर माफी मांगनी चाहिए।

Exit mobile version