अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अब समाप्त हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया यह मैच ड्रॉ रहा, जिसके चलते टीम इंडिया 2-1 से चौथी बार लगातार बीजीटी सीरीज जीत गई। हालांकि अंतिम टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों ने जबसदस्त बल्लेबाजी की। इस दौरान दिग्गज विराट कोहली ने भी टेस्ट करियर का अपना 28वां शतक जड़ा। लेकिन किंग कोहली ने सोमवार को मैच के पांचवे दिन कुछ ऐसा किया जो इस समय उनके शतक से भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
VK: Me hota to out de deta
NM: Laughing pic.twitter.com/rrIFxRoXEX— javed ansari (@javedan00643948) March 13, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट के पांचवे दिन के दौरान ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन को गजब ट्रोल किया है। बता दें कि नितिन ने कई बार विराट को गलत आउट दिया है। बस इसी को लेकर अब किंग कोहली ने उनकी खिचाई कर दी। दरअसल, चौथे टेस्ट के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का 35वां ओवर भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन डाल रहे थे।
उनके ओवक की चौथी गेंद सीधा कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड के पैड्स पर जाकर लगी। ऐसे में रोहित सेना ने जमकर अपील की। लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।इसके बाद टीम इंडिया ने फौरन रिव्यू लिया, जिसमें ट्रेविस हेड अंपायर्स कॉल के चलते बच गए। इसके बाद विराट कोहली को स्टंप माइक में नितिन मेनन को कहते हुए सुनाई दिए कि ‘मैं होता तो पक्का आउट होता।’कोहली के इस रिएक्शन पर नितिन मेनन ने उन्हें हंसते हुए थम्ब्स अप किया।