Site icon khabriram

CG छह साल से दे रहा था चकमा : शादी में शामिल होने आया आरोपी, दुर्ग पुलिस ने दबोचा

farar hatyara

दुर्ग : मोहन नगर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को  साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने भाई की शादी में शामिल होने दुर्ग पहुंचा था। पुलिस सूचना पाते ही शादी के मंडप में पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई।

पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने शादी के मंडप से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने भाई के शादी कार्यक्रम में पहुंचा था। तभी पुलिस को आरोपी की मुखबिर से सूचना मिली। जहां हल्दी के रस्म के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।पिछले 6 सालों से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था। जिस वक्त पुलिस आरोपी को पकड़ कर अपने साथ थाना लेकर आई। उसे  दौरान भी उसके शरीर में हल्दी लगा हुआ था। दरअसल, दुर्ग पुलिस इन दिनों फरार वारंटी की तलाश में जुटी हुई है।

इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना मोहन नगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 में हुई हत्या के आरोपी दिनेश चौरे पिता प्रेमदास चौरे उम्र 29 साल निवासी ओम नगर उरला न्यायालय में पेशी हुई। उपस्थित न होकर लगातार फरार था। आरोपी का न्यायालय से वारंट जारी हुआ है। जिस संबंध में आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी। जो कि उक्त आरोपी अपने भाई की शादी में ओम नगर आया है।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना किया गया। आरोपी को शादी कार्यक्रम से पकड़कर थाना लाया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

Exit mobile version