संसद का शीतकालीन सत्र कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रहे सियासी घमासान की भेंट चढ़ गया है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के अपमान को लेकर दोनों दल एक-दूसरे पर तीखा प्रहार कर रहे हैं। यही नहीं, राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा के दो सांसदों को धक्का दिया, जिससे उनको गंभीर चोटें लगी हैं।
राहुल गांधी के इस व्यवहार की निंदा करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगह कांग्रेस दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया। अब दिल्ली से खबर सामने आ रही है कि भाजपा के दफ्तर के बाहर संदिग्ध बैग मिला है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। जांच के बाद पता चलेगा कि यह सच में बीजेपी के खिलाफ साजिश रची गई है या फिर चेतावनी दी गई है। खबर अपडेट की जा रही है…