Site icon khabriram

पश्चिम एशिया में युद्ध से बाजार में हाहाकार, इन्वेस्टर्स के 4 लाख करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: इजरायल पर हमास के हमले के बाद पश्चिम एशिया में शुरू हुई लड़ाई का आज घरेलू बाजार में भी असर देखने को मिल रहा है। हफ्ते के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स करीब 500 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 19,500 अंक के करीब आ चुका है।

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और सुजलॉन (Suzlon) के शेयरों में पांच फीसदी गिरावट आई है जबकि वीआईएक्स (VIX) में 12 फीसदी की तेजी आई। शेयर मार्केट में गिरावट से निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप गिरकर करीब 316 लाख करोड़ रुपये रह गया जो पिछले सेशन में 320 लाख करोड़ रुपये था।

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है जबकि केवल एचसीएल टेक, टीसीएस और इन्फोसिस के शेयरों में तेजी आई है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी पीएसयू में 2.5 फीसदी गिरावट आई है। पंजाब एंड सिंध बैंक, पीएनबी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में गिरावट से ऐसा हुआ। जिंदल स्टेनलेस, एनएमडीसी और सेल में गिरावट से निफ्टी भी करीब दो फीसदी गिरावट के साथ खुला। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप100 में 1.4 फीसदी और स्मॉलकैप 100 में 1.8 फीसदी गिरावट आई है।

क्या कहते हैं जानकार

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष से मार्केट में भारी अनिश्चितता दिख रही है। किसी को भी पता नहीं है कि यह लड़ाई किस दिशा में जाएगी। बाजार के संदर्भ में यह जानना जरूरी है कि इससे भारी तबाही है लेकिन इससे तेल सप्लाई में कोई बड़ा व्यवधान होने की आशंका नहीं है। अगर ईरान भी इस लड़ाई में कूदता है तो फिर स्थिति बदल सकती है। इससे तेल की सप्लाई बाधित हो सकती है।

Exit mobile version