छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की 400 संपत्तियों पर कब्जे का खुलासा, रायपुर की 40 दुकानों पर नोटिस से मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की 400 से अधिक संपत्तियों पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। सबसे चौंकाने वाला खुलासा रायपुर से हुआ है, जहां मालवीय रोड और हलवाई लाइन जैसी पॉश जगहों पर 40 दुकानों पर अवैध कब्जा पाया गया है। इन दुकानों के किराएदारों ने कथित तौर पर फर्जी रजिस्ट्री कर खुद को मालिक घोषित कर लिया, जिस पर अब वक्फ बोर्ड ने आपत्ति जताई है और नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने जानकारी दी कि अब तक की जांच में प्रदेश भर में 400 संपत्तियों पर अवैध कब्जे की पुष्टि हुई है। इसमें रायपुर जिले की 78 संपत्तियाँ और बिलासपुर की 123 संपत्तियाँ शामिल हैं। वहीं, दुर्ग जिले में सबसे कम कब्जे की सूचना मिली है।

डॉ. राज ने बताया कि प्रदेश में वक्फ बोर्ड के पास करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसे कब्जामुक्त कराने के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र भेजे गए हैं। इन पत्रों में रजिस्ट्री को शून्य करने, फर्जी तरीके से मालिक बने लोगों से संपत्ति वापस लेने, और भूतपूर्व मुतवल्लियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है।

रायपुर की स्थिति पर नजर डालें तो मालवीय रोड और हलवाई लाइन की ये दुकानें पहले किराए पर दी गई थीं, लेकिन वक्त के साथ कई दुकानदारों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्वयं को मालिक घोषित कर रजिस्ट्री करवा ली। वक्फ बोर्ड ने कलेक्टर और एसपी को पत्र भेजकर इन संपत्तियों पर बोर्ड का नाम चढ़ाने की मांग की है, वहीं दुकानदारों को भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

नोटिस के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है और वे पुराने दस्तावेज पेश कर अपनी सफाई दे रहे हैं। कई मामलों में वक्फ ट्रिब्यूनल में जाने की नौबत आ सकती है, क्योंकि कुछ व्यापारी पहले से ही न्यायालय की शरण में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button