लेना है पर्सनल लोन लेकिन CIBIL स्कोर है कम? झट से बन जाएगा काम बस अपनाएं ये तरीका

नई दिल्ली। देश में ज्यादातर लोग पर्सनल लोन आपात स्थिति में लेते हैं। हालांकि इस लोन को देने से पहले बैंक आपका सिबिल स्कोर जरूर चेक करता है। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको लोन मिलने में परेशानी आ सकती है।

देश में ऐसे कई लोग जो इस स्थिति में फंसे हुए हैं कि उन्हें पर्सनल लोन लेना है लेकिन उनका सिबिल स्कोर कम है। हालांकि अब आपको और अधिक परेशान होने की चिंता नहीं है क्योंकि अब आप कम सिविल स्कोर पर भी लोन ले पाएंगे।

ऐसे मिलेगा लोन

बैंक को अपनी स्टेबल इनकम साबित करें

बैंक आपको तब लोन देता है जब उसे यह लगे की आपकी इनकम अच्छी है और आप समय पर लोन चुका पाओगे। चूंकि पर्सनल लोन पर्सनल लोन एक नो कोलेटरल लोन है मतलब यह एक ऐसा लोन है जिसके एवज में बैंक आपके कुछ गिरवी नहीं रखता।

ऐसे में अगर आप लोन लेना चाहते हैं और आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको अपने बैंक को अपनी स्टेबल इनकम साबित करें ताकी बैंक को यह यकीन हो की आप समय पर ईएम्आई भुगतान करने में समर्थ हैं। स्टेबल और अच्छी इनकम साबित करने के लिए आप अपनी नौकरी का प्रमाण भी दे सकते हैं।

कम लोन अमाउंट के लिए आवेदन करें

जब आपका CIBIL स्कोर कम हो तो आपको कम अमाउंट वाले पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहिए। कम अमाउंट से बैंक का जोखिम कम होता है और बहुत मुमकिन है कि बैंक आपको आसानी से पर्सनल लोन दे दे क्योंकि कम अमाउंट चुकाने में आसान होता है।

एक गारंटर रखें या सह-आवेदक के साथ आवेदन करें

अगर आपको सिबिल कम है तो पर्सनल लोन के लिए आवेदन देते वक्त अपने साथ एक गारंटर रखें या फिर एक ऐसे व्यक्ति का चयन करें जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो। इससे आपके आवेदन की विश्वसनीयता बढ़ जाएगी और आपको पर्सनल लोन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप किसी कारण से लोन नहीं चुका पाते तो आपके गारंटर या आपके सह-आवेदनकर्ता को लोन चुकाना पड़ेगा।

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करें और उनमें गलतियों की तलाश करें

कम सिबिल वाले लोगों के लिए यह बहुत जरूरी है कि वो अपने क्रेडिट रिपोर्ट को समय-समय पर चेक करें और अपनी वित्तीय जानकारी, लोन रिपेमेंट से संबंधित त्रुटियों की समीक्षा करें।

अगर आप इन त्रुटियों को सुधारते हैं तो आपके सिबिल स्कोर में भी सुधार होगा और आप भविष्य में आसानी से पर्सनल लोन ले पाएंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button