
अमेरिका में ई-कामर्स कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) की वेबसाइट पर हिंदू देवता के फोटो लगाकर चप्पल और स्विम सूट बेचने पर कड़ा विरोध हो रहा है. अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने धार्मिक भावनाओं को अपमान करने का आरोप लगाते हुए वॉलमार्ट से इनकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. वॉलमार्ट को पत्र लिखकर कहा कि इसमें भगवान श्री गणेश की छवि का अनुचित और अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल इस्तेमाल किया गया है. जिस पर वॉलमार्ट ने कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. विरोध के बाद वॉलमार्ट ने इन प्रोडक्ट्स को वेबसाइट से हटाया गया.
Success! Thank you @walmarthelp @Walmart for removing the Ganesh slippers from your online catalog.
We appreciate your responsiveness and look forward to continued conversations about respectful use of Hindu imagery. https://t.co/UZIgA6Al35 pic.twitter.com/S1BcipH4WE
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) December 7, 2024
अमेरिका में ई-कामर्स कंपनी वॉलमार्ट की वेबसाइट पर हिंदू देवता के फोटो लगाकर चप्पल और स्विम सूट बेचने पर कड़ा विरोध हो रहा है. अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने धार्मिक भावनाओं को अपमान करने का आरोप लगाते हुए वॉलमार्ट से इन उत्पादों की बिक्री पर तत्तकाल रोक लगाने की मांग की है. वॉलमार्ट को पत्र लिखकर कहा कि इसमें भगवान श्री गणेश की छवि का अनुचित और अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल इस्तेमाल किया गया है. जिस पर वॉलमार्ट ने कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. विरोध के बाद वॉलमार्ट ने इन प्रोडक्ट्स को वेबसाइट से हटा लिया. इसके लिए हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने जानकारी देते हुए वॉलमार्ट का धन्यवाद किया. यह विवादित प्रोडक्ट वॉलमार्ट खरीदारी के लिए अमेरिका में ही उपलब्ध थे.
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज के अनुसार वॉलमाट की वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट चैप्स नाम की कंपनी बेच रही थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉएक्स में वॉलमार्ट को इस पर आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन वस्तुओं की बिक्री को तुरंत बंद किया जाए. भगवान गणेश को दुनिया भर में एक अरब से अधिक अनुयायियों द्वारा ‘विघ्नहर्ता’ कष्ट दूर करने वाले के रूप में पूजा जाता है. उनकी फोटो का इस प्रकार चप्पलों और स्विमसूट पर उपयोग धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.
फाउंडेशन ने कहा कि फोटो इस्तेमाल करने के लिए हम गाईडलाइन देने को तैयार है. यदि किसी को कारोबार के लिए हिंदू प्रतीकों की छवि का उपयोग किया जाना है, तो इसके लिए फाउंडेशन बातचीत करे. हम जानकारी देने के लिए तैयार है. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की शिकायत के बाद वॉलमार्ट ने इस तरह के प्रोडक्ट की बिक्री उनकी वेबसाइट पर होने को लेकर खेद जताया. वॉलमार्ट ने भी माना कि यह वाकई धार्मिक भावनाओं और भरोसे को आहत करने वाला है. वॉलमार्ट ने आगे कहा कि हम समझते हैं कि इस समय आप कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि अगर हम आपकी स्थिति में होते, तो हमें भी ऐसा ही महसूस होता. चिंता न करें, हम इस मामले को जल्द हल करने के लिए कदम उठाएंगे. वॉलमार्ट ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी से बात कर रहे हैं. 48 घंटे के भीतर इस प्रोडक्ट को हटा लिया जाएगा. अगर विक्रेता ने इसे नहीं हटाया तो उसे वॉलमार्ट पर प्रोडक्ट को बैन कर दिया जाएगा.
वॉलमार्ट को शिकायत के बाद इस विवादित प्रोडक्ट को उसकी वेबसाइट से हटा लिया गया. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमें कामयाबी मिल गई है. फाउंडेशन ने वॉलमार्ट का शुक्रिया करते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के सम्मानपूर्वक इस्तेमाल के लिए वह आगे भी कंपनी से बातचीत करते रहेंगे.