रायपुर। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से तिरुवनंतपुरम में आग लग गई। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शतक लगाया था। यह उनके वनडे करियर का 46वां शतक है। विराट ने इसके लिए 85 गेंदें खेलीं। वह सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े विश्व रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए है। इस साल एकदिवसीय शतकों के मामले में उनके सचिन से आगे निकलने की उम्मीद है।
छक्के छुड़ाए विराट ने..
एक कुशल बल्लेबाज, विराट ने शुरू से ही अच्छे शॉट लगाए। लंकाई गेंदबाज़ो को काफी परेशान किया। कप्तान रोहित शर्मा पारी के 16वें ओवर में 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट तीसरे स्थान पर पहुंचे। उन्होंने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। वह 116 रन बनाकर आउट हुए। विराट ने चमिका करुणारत्ने की 43वीं पारी की 5वीं गेंद पर चौका लगाया और अगली गेंद पर एक रन लेकर अपने 100 रन के निजी स्कोर तक पहुंचा।
सचिन को पीछे छोड़ सकते है
यह भी पढ़े – जब इमरान खान ने करण जौहर को उन्हीं के शो पर लताड़ा, लोगों ने कहा- तभी करियर बर्बाद हो गया
इसके साथ विराट के 46 वनडे शतक हो गए हैं। अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। अगर वह तीनों में शतक लगा लेता है तो वह सचिन की बराबरी कर लेगा। फिर अगली सीरीज में विराट के पास सचिन को पीछे छोड़ने का मौका होगा. इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी होना है, ऐसे में विराट से पहले वनडे शतकों के मामले में सचिन को पछाड़ने की उम्मीद है.
सचिन के 49 शतक हैं
महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले और कुल 18426 रन बनाए। उन्होंने अपने वनडे करियर में 49 शतकों के अलावा 96 अर्धशतक भी लगाए हैं। सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं।