Viral Video : मेट्रो के महिला कोच में भिड़ गई दो लड़कियां, एक ने चप्पल निकाली तो दूसरी ने बोतल उठा ली

दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान ‘रोमांस’ से लेकर ‘रोमांच’ तक देखने को मिलता है। इस बार मेट्रो के महिला कोच में भिड़ीं दो लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया गया कि दोनों में सीट को लेकर विवाद हो गया था। वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक युवती पैर से चप्पल उतारकर दूसरी लड़की की तरफ बढ़ती है और उसे सबक सीखाने की बात कहती है। जबकि दूसरी लड़की हाथ में स्टील की बोतल लेकर उस युवती के पास पहुंची है।

यहां देखें मेट्रो में लड़कियों की लड़ाई का वीडियो

https://twitter.com/i/status/1640961832990146560

 

दोनों एक-दूसरे को मारने की धमकी देती हैं। एक लड़की तो यहां तक कहती सुनाई देती है कि मारूंगी तो मर जाएगी! दोनों एक-दूसरे के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करती हैं। वहीं अन्य महिला यात्री दोनों को समझाने का प्रयास करती हैं। उनमें से एक मेट्रो प्रशासन से इसकी शिकायत भी कर देती है। वीडियो एक प्वाइंट के बाद अटक जाता है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब महिलाओं का मेट्रो में लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो।

मेट्रो में लड़कियों की लड़ाई का वीडियो वायरल

बुधवार को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से ‘दिल्ली मेट्रो’ का एक वीडियो पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में बताया – मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच कलेश। इस क्लिप को अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यूज, 1600 से अधिक लाइक्स और लगभग दो सौ रीट्वीट्स मिल चुके हैं। इसके अलावा तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी। अनुभव नाम के यूजर ने लिखा- थोड़े लात घूंसे चलते तो मजा आता।

नयन ने लिखते- ये काफी अच्छी बात है पहले बालों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती थी… अब महंगे महंगे जूते दिखाकर औकात दिखा दी जाती है। हालांकि, वीडियो को लेकर लोगों ने कहा कि यह ठीक क्वालिटी का नहीं है। यह बीच में रूक जा रहा है। कुछ ने तो अपना इंटरनेट तक ऑन-ऑफ करके देख लिया। पर असल बात यह है कि वीडियो ही आधा अप्लोड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button