रोने की एक्टिंग के मामले में बच्चों का कोई तोड़ नहीं। जी हां, सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें आप एक छोटी बच्ची को 50 रुपये के इनाम के लिए खतरनाक तरीके से रोते हुए देख सकते हैं। पर वह असली में नहीं रो रही, बल्कि रोने की एक्टिंग (Rone Ki Acting) कर रही है।
लेकिन उसकी अदायगी में इतनी सच्चाई है कि उसे रोता देख कुछ लोगों को ऐसा लगा कि मानो उसे चोट लगी हो या फिर किसी ने फटकार लगाई हो। क्योंकि भैया… बच्ची की आंखों से आंसू भी गिर रहे हैं। उन आंसूओं को देखकर ही लोगों ने बच्ची की एक्टिंग (Bachi Ki Acting) को सच समझ लिया और बोलने लगे कि इसे तो ऑस्कर मिलना चाहिए।
यहां देखें बच्ची की एक्टिंग का वीडियो
https://www.facebook.com/watch/?v=607075084619263
बच्ची ने क्या कमाल की एक्टिंग की!
इस 44 सेकंड के क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक व्यक्ति बच्ची को रोने के लिए दिशा-निर्देश दे रहा है, जिसे बच्ची ध्यान से सुन रही है और मुस्कुरा रही है। शख्स बच्ची से यह भी कहता है कि अगर वह अच्छे रोने की एक्टिंग करेगी तो वह उसे 50 रुपये देगा। फिर क्या… बच्ची एक्टिंग शुरू करती है। पहले उसका रोने जैसा चेहरा बनता है और फिर धीरे-धीरे उसकी रोने की आवाज गूंजने लगती है। इसी दौरान उसकी आंखों से आंसू भी बहने लगते हैं। ऐसे में वीडियो बना रहा शख्स तुरंत बच्ची से चुप होने को कहता है। सही में, यह मेथड एक्टिंग है ना?
जब बच्ची की आंखों से बहने लगे आंसू
इस वीडियो को फेसबुक पेज (Mrs Bean AKA Nicky) से 26 मार्च को पोस्ट करते हुए लिखा – …और ऑस्कर जाता है इस छोटी बच्ची को। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 7 लाख 69 हजार व्यूज, 43 हजार से अधिक रिएक्शन और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस बच्ची की एक्टिंग तो जबरदस्त है। दूसरे ने लिखा कि मैं तो कंफ्यूज ही हो गया कि एक्टिंग कर रही है या फिर सच्ची में रो रही है। इसी तरह से तमाम यूजर्स को बच्ची ने अपनी एक्टिंग से हैरान कर दिया।