Site icon khabriram

Viral Video: बिजली की तारों के बीच पहुंचा विशालकाय अजगर, बंदे ने रेस्क्यू करने के लिए जान जोखिम में डाल दी

ajgar

अजगर रेप्टाइल परिवार का एक दमदार सांप है, जिसकी गजब की ताकत और आकार लोगों को डरा देता है। हम छोटे से सांप को देखकर भी अपना रास्ता बदल लेते हैं, लेकिन जब कभी अजगर हमारे सामने आता है तो भैया हमें उस जगह से गोली होने में समय नहीं लगता! लेकिन इस दुनिया में कई जांबाज लोग हैं, जो ऐसे खूंखार शिकारियों को मुसीबत से निकालने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही कमाल के व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप में वह अजगर को बचाने के चक्कर में उसकी बाइट का शिकार तक हो जाता है। लेकिन इसके बावजूद वो हिम्मत नहीं हारता, और अजगर को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ देता है।

शख्स ने नंगे हाथों अजगर को किया रेस्क्यू

इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि विशालकाय अजगर बिजली के तारों के बीच घुम रहा है, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होने का भी खतरा था। ऐसे में जानवरों को रेस्क्यू करने वाली एक टीम मौके पर पहुंची और नंगे हाथों से अजगर को पकड़कर अपने साथ ले जाते हैं। इस दौरान अजगर शख्स को काट भी लेता है। लेकिन बंदा अजगर को रेस्क्यू करने के बाद ही अपने चोट के बारे में सोचता है।

अजगर को बचाने का यह वीडियो जौनपुर (UP) के एनीमल रेस्क्यूअर और सोशल वर्कर मुरारी (murliwalehausla24) ने 26 सितंबर को पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा – इंडियन रॉक पायथन की बाइट। इस रील को खबर लिखे जाने तक 11.3 मिलियन (1 करोड़ से ज्यादा) व्यूज और 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स ने कमेंट किए और लिखा – यही इंसानियत है। जबकि कुछ ने कहा कि यह बहुत खतरनाक काम है। कुछ ने कहा कि आप जैसे लोगों को सैल्यूट है, जो अपनी बेजुबानों को बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालते हैं।

Exit mobile version