Site icon khabriram

VIRAL VIDEO : ट्रैक्टर की सीट को ऊंचा करने के लिए शख्स ने किया जुगाड़, आनंद महिंद्रा बोले- दिलचस्प, पर इसकी क्या जरूरत थी?

viral-tractor

बाइक, कार, ऑटो, साइकिल या फिर ट्रैक्टर के साथ अलग-अलग जुगाड़ के तमाम वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कोई सात सीट वाली बाइक बना देते है। तो कोई तिगड़म भिड़ाकर ऑटो को कार की शक्ल दे देता है। अब तक लोगों ने जरूरत के मुताबिक कम लागत में काफी अच्छे आविष्कार कर दिखाए हैं। पर कभी-कभी लोग मौज-मस्ती करते हुए भी अपनी कलाकारी दिखाने लगते हैं। एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

बस एक ही सवाल है मेरा- क्यों?

वायरल क्लिप को एक्स (X) पर बिजनेसमैन (@anandmahindra) ने पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- दिलचस्प! बस एक ही सवाल है मेरा- क्यों? दरअसल, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए इस आइडिया को अच्छा बताया है।

साथ ही उन्होंने सवाल भी किया है कि आखिर शख्स ने ऐसा क्यों किया। 17 नवंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। 15 सेकंड के क्लिप में देख सकते हैं कि महिंद्रा ट्रैक्टर की सीट और स्टीयरिंग को ऊंची करने के लिए शख्स ने तगड़ा जुगाड़ लगाया है।

शौक बड़ी चीज है, सर…

इंटरनेट यूजर्स भी इस क्लिप में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। साथ ही लोगों ने कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक ने लिखा- क्योंकि शौक बड़ी चीज है, सर।

दूसरे ने कहा- रील बनाकर पैसे कमाने के लिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- कुछ तूफानी करना था, यूंही। खैर, इस वीडियो के बारे में आपके क्या विचार हैं?

Exit mobile version