Site icon khabriram

संसद परिसर में हिंसक झड़प: BJP नेताओं की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR, 2 बीजेपी सांसदों को चोट आई

संसद परिसर में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बीजेपी नेताओं अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी ने नजदीकी संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए राहुल गांधी को “आरोपी नंबर 1” बताया है। इस घटना में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप चंद्र सारंगी गंभीर चोट आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

​​​​​​​क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि संसद के मकरद्वार गेट पर प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों के नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मुकेश राजपूत को धक्का दिया, जिससे वे गिर गए और सारंगी भी उनके ऊपर गिर गए। घटना में सारंगी के सिर पर चोट आई, जबकि राजपूत को गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

BJP सांसद लाठियों के साथ आए: कांग्रेस सांसद
राहुल गांधी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें लोकसभा में जाने से रोका और धमकाया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ​​​​​​​और राहुल गांधी को धमकी दी। गोगोई ने कहा, “बीजेपी सांसद लाठियों के साथ आए थे। मैंने खुद देखा कि खड़गे साहब को धक्का दिया गया और उन्हें धमकाया गया।” कांग्रेस ने इस मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और आरोप लगाया कि राहुल गांधी के साथ “दुर्व्यवहार” किया गया।

Exit mobile version