Site icon khabriram

दिल्ली कूच के लिए विनेश फोगाट ने किसानों को दिया समर्थन, बोलीं- अब चुप नहीं बैठेंगे

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने छह दिसंबर को प्रस्तावित दिल्ली कूच के लिए किसानों को समर्थन दिया है। विनेश फोगाट का कहना है कि पिछले नौ महीने से किसान हमारे देश की सड़कों पर हैं, लेकिन भाजपा मानी हुई मांगों को भी पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसान चुप नहीं बैठने वाले हैं। किसान अडिग हैं, इसलिए आंदोलन भी जारी है।

हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से विधायक विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखकर बीजेपी को घेरा है। विनेश फोगाट ने लिखा है कि भारत के किसानों का संघर्ष केवल उनकी आजीविका का नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के भविष्य का सवाल है।

उन्होंने कहा कि एमएसपी की गारंटी के बिना हमारे अन्नदाता हर साल घाटे और कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को लाखों किसान अपने हम और सम्मान की लड़ाई के लिए दिल्ली कूच करेंगे। यह सिर्फ प्रदर्शन नहीं बल्कि अन्याय के खिलाफ आंदोलन है। उन्होंने बीजेपी से तीन सवाल भी पूछे हैं।

विनेश फोगाट ने बीजेपी से पूछे ये तीन सवाल
  • कर्ज से दबे किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?
  • एमएसपी की मांग क्यों अनसुनी की जा रही है?
  • अन्नदाता आज भी मेहनत का दाम क्यों नहीं पा रहे हैं?
Exit mobile version