विनेश फोगाट ने 50 किग्रा. वर्ग कुश्ती के मुकाबले में कमाल की जीत हासिल करते हुए दुनिया को चौंका दिया. विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की पहलवान युई सुसाकी को 3-2 से रोमांचक अंदाज में मात दी. इसके साथ ही वो अब क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. विनेश की ये जीत इसलिए बहुत बड़ी है क्योंकि उन्होंने जापान की ओलंपिक चैंपियन और नंबर 1 खिलाड़ी को हराया है. इतना ही नहीं युई सुसाकी आज तक अपने करियर में कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हारी हैं. इसके बाद विनेश ने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-5 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब वो मेडल से बस एक जीत दूर हैं. मंगलवार 6 अगस्त को रात 10.25 बजे से सेमीफाइनल में विनेश क्यूबा की रेसलर गुजमैन लोपेज से भिड़ेंगी.
5 बार की वर्ल्ड चैंपियन को हराया
विनेश फोगाट के लिए ये मुकाबला आसान नहीं था, क्योंकि युई सुसाकी ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में बिना एक भी पॉइंट दिए गोल्ड मेडल जीता था. इतना नहीं वो 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं. दूसरी ओर विनेश आज तक वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत सकी हैं. इसका अलावा पिछले 14 साल में सुसाकी केवल 5 बाउट हारी हैं. इसलिए उन्हें इस मुकाबले में फेवरेट माना जा रहा था. हालांकि, विनेश ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका दिया. विनेश ने इस अहम मुकाबले में खुद पर काबू रखा और बहुत शांति से मुकाबले में खुद को बनाए रखा.
आखिरी में दिखाया दम
सुसाकी शुरू से ही अटैक कर रही थीं, जबकि विनेश उन्हें बस पकड़कर रखने की कोशिश कर रही थीं. ना अटैक कर रही थीं और ना सुसाकी को अटैक करने दे रही थीं. इस वजह से रेफरी ने उन्हें वॉर्निंग दी और सुसाकी एक पॉइंट भी दे दिया. सुसाकी ने दोबारा पांव से अटैक करने की कोशिश की, लेकिन विनेश उनके इस दांव से बच निकलीं. हालांकि, कोई अटैक नहीं करने की वजह से सुसाकी को एक और पॉइंट मिला और उन्होंने 2 पॉइंट बढ़त बना ली. फोगट ने पहले केवल डिफेंस पर ध्यान, लेकिन मुकाबले आखिरी समय में उन्होंने ऐसा अटैक किया, जिसका सुसाकी के पास कोई जवाब नहीं था.
क्वार्टर फाइनल में हासिल की दमदार जीत
विनेश का क्वार्टर फाइनल मुकाबला यूक्रेन की ओकसाना लिवाच से हुआ. उन्होंने शुरुआत में ही अपने दांव से 2-0 की बढ़त ले ली. कुछ फिर 3 मिनट का पहला हिस्सा पूरा होने के बाद विनेश ने 4-0 की बढ़त हासिल की. इसके बाद यूक्रेन की बॉक्सर के खिलाफ उन्होंने लगातार दबाव बनाए रखा और मुकाबला 7-5 से जीतकर दमदार अंदाज में सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में विनेश फोगाट का मुकाबला क्यूबा की गुजमान लोपेज से होगा. लोपेज ने अपने क्वार्टर फाइनल में लिथुआनिया की रेसलर को टेक्निकल सुपीरियॉरिटी (10-0) से हरा दिया.