विनायक चतुर्थी व्रत आज, शाम को इस मुहूर्त में करें पूजा, पढ़ें ये कथा

वैशाख माह की विनायक चतुर्थी 23 अप्रैल, रविवार के दिन पड़ रही है। इस दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। विनायक चतुर्थी का उपवास बहुत ही शुभ फल देने वाला माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, वैशाख माह के विनायक चतुर्थी व्रत को करने से घर में सुख-शांति व समृद्धि आती है। आइए जानते हैं पूजा का मुहूर्त और व्रत कथा
विनायक गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त
वैशाख शुक्ल चतुर्थी तिथि 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को सुबह 07 बजकर 47 मिनट से अगले दिन यानी 24 अप्रैल 2023, सोमवार को 08 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 01 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक है। पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त कुल 2 घंटे 37 मिनट है।
विनायक चतुर्थी के दिन जरूर अर्पित करें ये चीज
विनायक चतुर्थी के दिन मंदिर में भगवान गणेश के निमित्त एक जटा वाला नारियल जरूर लेकर जाएं। इसके साथ ही गणपति को भोग मोदक का लगाएं। इस दिन गौरी पुत्र गणेश की अराधना करने से बौद्धिक क्षमता तेज होती है, साथ ही नौकरी और व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होती है। उन्हें दूर्वा और गुलाब अर्पित करें और ओम् गं गणपतये नमः का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करें। भगवान को धूप, दीप भी अर्पित करें। इसके बाद व्रत कथा पढ़ें और अंत में आरती करें।